Uncategorized

Pulsar और Apache को पीछे छोड़ देगी होंडा की ये नयी बाइक, होंडा कंपनी करने जा रही

Pulsar और Apache को मैदान से खदेड़ देगी ये बाइक , Honda दीवाली पर फोड़ेगा बम , ये होगी खासियत, टू व्हीलर के बाजार में देखा जाये तो हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) बाइक ने अपना दबदबा बनाकर रखा है। वंही Apache भी किसी से पीछे नहीं रही इसका भी बाजार गर्म रहता है। लेकिन अब होंडा कंपनी कुछ ऐसा करने जा रही है कि अब शायद स्प्लेंडर और पल्सर की बिक्री पर गिरावट गिर सकती है| दरअसल होंडा 160 सीसी की एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है| Honda Sp 160 के नाम से बाजार में ये मोटरसाइकिल दिवाली पर लांच हो सकती है।

आपको बता दे की होंडा साइन (Honda Shine) और बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) का, जिनके बीच बड़ी टक्कर देखने को मिलती है। वह कंपनी जल्द ही देश के बाजार में अपनी नई बाइक होंडा एसपी 160 (Honda SP 160) बाइक को पेश करने की तैयारी कर रही है। कई रिपोर्ट की माने तो कंपनी आने वाले त्योहार के सीजन में इसे लॉन्च करेगी। कंपनी अपनी इस नई बाइक में यूनिकॉर्न के समान इंजन और चेसिस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लुक को भी काफी स्पोर्टी बनाया जा सकता है। जिससे कि नए युवा राइडर्स को टारगेट किया जा सके। आज इस रिपोर्ट में हम आपको कंपनी की इस आने वाली नई बाइक के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी देंगे।

आप सब यह तो जानते ही हैं की आज के युवा राइडर्स की तरह बनना चाहते है और इसी वजह से बाइकों की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है जो लुक्स के मामले, पावर के मामले मे ज्यादा अच्छी हो |

Honda SP 160 के इंजन और पावरट्रेन की डिटेल्स

आपको बता दे कि होंडा कंपनी की तरफ से पहले ही अपनी एक नई 160 सीसी बाइक को लेकर जानकारी दी गई थी। कंपनी ने कहा था कि वो एक नई बाइक का निर्माण कर रही है। जिसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि होंडा एसपी 160 (Honda SP 160) कंपनी की वही बाइक है| Honda SP 160 बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा। जिससे कि बार-बार पेट्रोल भरवाने के झंझट से आप बच पाएंगे। इस बाइक का वजन कंपनी 141 किलोग्राम रखेगी और इसमें 17-इंच के व्हील्स उपलब्ध कराएगी।


इसके इंजन की बात करें तो कंपनी अपनी इस बाइक में एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित 162.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन उपलब्ध करा सकती है। जिसकी क्षमता 12.9hp की अधिकतम पावर और 14Nm का पीक टॉर्क बनाने की होगी। इस बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा जा सकता है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इस बाइक के फ्रंट में 276 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 mm का डिस्क ब्रेक दिया जाएगा।

Honda SP 160 का डिजाइन

जैसा की आप जानते हैं की होंडा यूनिकॉर्न, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया द्वारा विकसित एक मोटरसाइकिल है और यह 2004 मे पेश की गई थी| होंडा की नई बाइक यूनिकॉर्न से काफी अलग होगी| इसका फ्यूल टैंक का डिजाइन भी नया दिया गया है और ये 12 लीटर का होगा| हालांकि बाइक का वजन ज्यादा होगा और ये 141 किलोग्राम की होगी| वहीं इस बाइक में 17 इंच के व्हील दिए जाएंगे| बाइक में फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाएगा| वहीं इसके दो वेरिएंट बाजार में कंपनी लॉन्च कर सकती है| माना जा रहा है कि ये 1.09 से 1.25 लाख रुपये के बीच लॉन्च की जा सकती है| हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत या स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है अगस्त में कंपनी इसपर से पर्दा उठा सकती है|

Honda SP 160 की कीमत

माना जा रहा है कि कंपनी Honda SP 160 बाइक को दो वेरिएंट के साथ बाजार में उतारेगी। आपको बता दें कि होंडा यूनिकॉर्न की बाजार में एक्सशोरूम कीमत 1,09,800 रुपये है। ऐसे में कंपनी की इस नई बाइक की कीमत भी इसी के आसपास रह सकती है।

निष्कर्ष – होंडा कंपनी करने जा रही है दिवाली पर अपनी नई बाइक लौंच जिसका नाम है (Honda SP 160) इसमे आपको देखने के लिए मिलेंगे अमेजिंग फीचर्स |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button