Ration Card Download Kaise Kare Online | How to Download Ration Card Online 2023
Ration card, Download Ration Card Online, Ration Card Download,
Introduction:-
Table of Contents
Ration Card Download Kaise Kare Online: यदि दोस्तों आपका भी राशन कार्ड गुम हो गया है या फट गया है या फिर आपके राशन कार्ड के साथ कुछ भी हुआ है लेकिन आप इंटरनेट पर Ration Card Download Kaise Kare Online तलाश रहे है, तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. हम आपको इस पोस्ट मे ‘Ration Card Download Kaise Kare Online’ या ‘How to Download Ration Card Online 2023 ‘ का फूल प्रोसेस बताएंगे, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
आधार कार्ड मे पता चेंज कैसे करे
Ration Card Download Kaise Kare Online
अब यदि दोस्तों आपको भी नही पता है की ‘Ration Card Download Kaise Kare Online’ या ‘How to Download Ration Card Online 2023 ‘ तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. हाल ही मे सरकार द्वारा यह नियम निकाला की अब राशन कार्ड धारक दी गई online सेवाओ द्वारा अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकता है. यदि उसका राशन कार्ड गुम हो गया है या फिर किसी भी वजह से आपके पास नही है तो आप सरकार द्वारा जारी की गई सेवाओ द्वारा अपने ई राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. अभी आप सोच रहे होंगे की ई राशन कार्ड क्या होता है. दोस्तों इसमे भी आपकी वही सभी information होती है जोकि राशन कार्ड मे दी जाती है।
आप इसकी मदद से भी जब तक आपका सही राशन कार्ड नही आता है तब तक आप राशन के लिए ई राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है. इसे आप अनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है. आइए अब आपको बताते है How to Download Ration Card Online 2023 .
राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे अनलाइन
यदि आप अपने राशन कार्ड को अनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।
1- सबसे पहले राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इस https://nfsa.gov.in/ लिंक पर क्लिक करे।
2- इसके बाद आपको यहाँ पर Ration card का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
3- अब यहाँ Ration Card Details on state पर क्लिक करे।
4- अब आपको यहाँ अपना Sate चुन लेना है।
5- अब अपने जिले का नाम चुने।
6- अब यहाँ ग्रामीण या शहरी चुने।
7- अब अपने ब्लॉक का नाम चुने।
8- अब अपनी ग्राम पंचायत का नाम चुने।
9- इसके बाद अपने गावं का नाम चुने।
10- अपने राशन कार्ड नंबर को सिलेक्ट करे।
11- अब यहाँ दिए गये print के बटन पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपने आप राशन कार्ड को अनलाइन डाउनलोड कर सकते है. लेकिन यह सेवा अभी कुछ ही राज्यों मे शुरू की गई है यदि आप इस पोस्ट मे बताए गये किसी भी प्रोसेस मे अटक जाते है या कुछ और आपको दिखाई देता है तो इसका मतलब यह सेवा आपके राज्य मे नही है।
निष्कर्ष:-
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बहुत ही जरूरी जानकारी देते हुए बताया है की कैसे आप अपने ऑनलाइन राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे।
Thankyou.