अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय का नाम क्या था और वह कौन था
आज के इस पोस्ट में हम सभी लोग जानेंगे की अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय का नाम क्या था, और वह कौन था अंतरिक्ष एक ऐसा केंद्र है जो शुरू से ही इंसानों को काफी आकर्षित करता रहा है जब भी कोई नई चीज खोजी जाति है, अंतरिक्ष में तो वह सबसे बड़ी कामयाबी मानी जाती है क्योंकि अंतरिक्ष एक ऐसी जगह है। जहां पर अनेकों ऐसी चीजें हैं जो अभी तक खोजी ही नहीं गए हैं या यूं कहिए कि हम लोगों ने तो अभी तक अंतरिक्ष का कोई भी हिस्सा खोजा ही नहीं है अंतरिक्ष इतना बड़ा है कि जिसे पार कर पाना नामुमकिन है।
ऐसी बहुत सारी जरूरी जानकारियां आपको नेट पर मिल जाएंगे अंतरिक्ष के बारे में जो आपके मन को काफी मोह लेंगे हमारे पास अभी ऐसी कोई भी Advance Technology मौजूद नहीं है, जिससे हम Antriksh Ka Diameter Pata kar Sake अंतरिक्ष में Millions Of Gallexys हैं जहां पर जा पाना लगभग नामुमकिन है। कई लोगों का दावा है कि अंतरिक्ष मैं सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि और भी प्राणी रहते हैं तथा और भी जीव रहते हैं जिन्हें हम Aliens कहते हैं।
क्या आपको पता है Antriksh Mai Insaano Se Pahle Zaanwar Bheje Gai The अंतरिक्ष में जानवर इसलिए भेजे गए थे कि जिससे पता लग सके कि अंतरिक्ष में इंसान रह सकते हैं, या नहीं और जानवर भेजने के बाद सफलता मिली और उसके बाद यह तय हुआ कि अब Antriksh Mai Insano Ko Bheja जाए इसलिए अंतरिक्ष में अभी तक ना जाने कितने लोग जा चुके हैं।
अंतरिक्ष में सबसे पहले कौन गया था
अंतरिक्ष में जानवरों को भेजने की सफलता के बाद इंसानों को भेजने का तय हुआ तो इसमें सबसे पहले कामयाबी Ruse Ki Space Agency को मिली थी और उसने 12 अप्रैल 1961 को एक 27 साल की Yuri gagrin को अंतरिक्ष में भेजने की कामयाबी हासिल की थी, और वह सबसे पहली व्यक्ति बन गई थी जिन्होंने पूरे मानव इतिहास में Sabse Pahle Antriksh में कदम रखा था।
1961 की सफलतापूर्वक कामयाबी के बाद फिर जैसे अंतरिक्ष में जाने की होड़ ही लग गई अलग-अलग देशों ने बहुत सारे लोगों को Antriksh Mai Bheja अभी तक अंतरिक्ष में सैकड़ों लोग जा चुके हैं, उनमें से हमारे भारत में भी Antriksh Mai Kai Logo Ko Bheja है तो क्या आप जानना चाहते हैं, कि वह पहला इंसान कौन है वह Pahla Bhartiye Jo Antriksh Mai Gaya था तो चलिए अब जानते हैं कि पर Pahla Bhartiye Insaan कौन है जो अंतरिक्ष में गया था।
पहला भारतीय कौन है जो अंतरिक्ष में गया था
Antriksh Mai Jaane Baale Pahle Bhartiye रमेश शर्मा थे इनका जन्म पंजाब के पटियाला में 13 जनवरी 1949 में हुआ था पहले इंसान थे जो अंतरिक्ष में गए थे उन्हें हमेशा से ही विज्ञान में रुचि रही है, और उनका सपना था कि Plane Udhai तो इन्होंने हैदराबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की और 1966 में इंडियन एयर फोर्स जॉइन कर ली उन्होंने 1970 में वायु सेना ज्वाइन कर ली थी, और सिर्फ उस समय यह महज 21 साल के थे उन्होंने 1971 में MIG Aircraft में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की और उन्होंने जाना कि कठिन समय में सफलता कैसे हासिल की जाती है।
फिर इन्होंने काफी परिश्रम किया और फिर इनका चयन 20 सितंबर 1982 में Indian Space Research Center में हुआ और फिर इन्हें स्पेस में जाने का मौका मिला इनके परीक्षण के लिए इन्हें कजाकिस्तान भेजा गया, जहां पर इन्होंने अंतरिक्ष में जाने का परीक्षण लिया और फिर इन्हें 3 अप्रैल 1984 में सोयूज t-11 नामक Space Yaan में उड़ान भरी।
वह दिन हमारे India के लिए काफी महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन था जब पहला कोई भारतीय अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाला था, इन्होंने अंतरिक्ष में 7 दिन 21 घंटे और 40 मिनट का समय बिताया और यह Antriksh Mai Jaane Bale Pahle Bhartiye बन गए और विश्व में 138 वे व्यक्ति बन गए।
तो आज का यह आर्टिकल आप सभी लोगों को कैसा लगा जिसमें हमने आपको बहुत ही जरूरी जानकारी दी है और यह बताया है कि पहला भारतीय कौन है, जो अंतरिक्ष में गया था अब आप सभी लोगों की इच्छा होगी इनके बारे में जानने की तो आप इंटरनेट पर इनके बारे में जान सकते हैं, यह आज की इंफॉर्मेशन अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।