General Information information

JCB का रंग पीला क्यों होता है जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आपको पता है जेसीबी का रंग पीला क्यों होता है जानिए पूरी जानकारी हिंदी में आप सभी लोगों ने JCB तो देखी होगी तो क्या आपको पता है कि JCB Ka Rang Pila Ku Hota Hai, पीली के अलावा और कोई रंग की JCB क्यों नहीं आती है आप सभी लोगों ने जेसीबी को अपने आसपास खुदाई करते हुए देखा होगा या फिर आपने सड़कों पर जाते हुए देखा होगा कभी ना कभी आपने JCB तो देखी होगी।

जेसीबी का मुख्य कार्य खुदाई करना होता है और कोई भी कंपनी की जेसीबी क्यों ना हो उन सभी में एक बात मेन रहती है वह Sabhi JCB Pile Rang Ki Hoti Ha,i हालांकि बहुत ही कम ऐसी जेसीबी मशीन देखने को मिलेंगे इन का रंग पीला नहीं होता लेकिन अधिकतर जेसीबी मशीन का रंग पीला ही होता है, क्या आपने कभी सोचा है इसके पीछे का कारण क्या हो सकता है तो आज हम आपको यही बताएंगे कि JCB Ka Rang Pila Ku Hota Hai और जेसीबी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य भी।

अगर देखा जाए तो आज के समय में जेसीबी सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली एकमात्र मशीन है और जेसीबी के आने की वजह से काम करने की गति भी दुगनी हो गई है, जहां पर एक गड्ढा खोदने में दिनभर लग जाता था वहीं पर जेसीबी मशीन के जरिए आधे घंटे में वह काम हो जाता है जेसीबी मशीन आ जाने की वजह से समय की भी काफी बचत होने लगी है।

जेसीबी मशीन का रंग पीला ही क्यों होता है?

जेसीबी मशीन का रंग पीला ही क्यों होता है अगर यह बात करें तो हम आपको बता दें कि सबसे पहले JCB का  Rang लाल या सफेद हुआ करता था लेकिन बाद में कुछ सुरक्षा कारणों की वजह से इसका रंग बदलकर पीला कर दिया गया है, क्योंकि पीला रंग हम सबके मन में इस तरीके से बस गया है कि अगर रात के अंधेरे में भी कहीं दूर से Dikh जाता था तो हम लोग समझ जाते थे कि सामने JCB Machine खुदाई कर रही है, पीला रंग रोशनी में साफ साफ दिखाई देता है इसकी वजह से हमें अंदाजा लग जाता है कि सामने खुदाई का काम चल रहा है।

आपने देखा होगा कि School Bus Ka Rang Pila Hota Hai पीला इसलिए होता है क्योंकि वह रोशनी में साफ तरीके से दिख जाता है जैसे स्कूल बस, मशीनें हुई उन सभी के रंग पीले होते हैं, जिससे सुरक्षा का ज्यादा ध्यान रखा गया है और इन Bahano Ke Pile Rang किए गए हैं जिसकी वजह से दुर्घटना ना हो सके पीला रंग दूर से ही दिख जाता है और हमें अंदाजा लग जाता है कि सामने कोई स्कूल बस या कोई मशीन है।

Scientists ने यह पाया है कि पीला रंग, लाल रंग की तुलना में 1.24 गुना ज्यादा अच्छी तरीके से देखा जा सकता है किसी अंधेरे वातावरण में भी पीला रंग आसानी से देख सकते हैं अगर Kohre Ki बात करें तो Kohre में भी पीला रंग काफी जल्दी दिख जाता है। तो बस इन्हीं सभी कारणों की वजह से जेसीबी कंपनी ने अपनी सभी मशीनों को पीले रंग में ही बनाया है जिससे सुरक्षा भी बनी रहे तथा अच्छी तरीके से दूर से ही पहचान में आ जाए।

क्या आपको जेसीबी का पूरा नाम पता है

अब बात आती है क्या आपको जेसीबी का पूरा नाम पता है क्योंकि सभी लोग जेसीबी को जेसीबी बोलकर ही पुकारते हैं लेकिन क्या आपको पता है, कि इसका पूरा नाम क्या है अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बताते हैं कि JCB Ka Pura Name Kya Hai आप अगर इसका पूरा नाम जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे।

दरअसल जेसीबी मशीन का नाम नहीं है JCB एक कंपनी है जिसने यह मशीन बनाई है जो कि भारत में लोगों ने जेसीबी जेसीबी बोलना शुरू कर दिया और इस मशीन का नाम भी जेसीबी पड़ गया है, असल में इस मशीन का नाम तो एक्सकैवेटर्स है लेकिन भारत में सभी लोग जेसीबी जेसीबी बोलते हैं इसलिए इसका नाम जेसीबी पड़ गया।

जेसीबी मशीन का आविष्कार जोसेफ सीरिल बमफोर्ड Ne इस मशीन का आविष्कार किया था तथा इन्हीं के नाम पर जेसीबी नाम पड़ गया जब यह अपनी कंपनी का नाम सोच रहे थे और इन्हें कोई अच्छा सा नाम नहीं मिल रहा था उन्होंने बाद में अपने नाम के ऊपर इस कंपनी का नाम जेसीबी रख दिया।

तो आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा जिसमें हमने आपको बताई है कि JCB Ka Rang Pila Ku Hota Hai और साथ ही साथ JCB Machine Ka Name JCB Kaise Pada यह भी बताया है, तो आशा करता हूं आज की है जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपनी राय दे सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button