TATA Neu App क्या है~ क्यूँ बताया जा रहा है इस App को Super App, जानिए यहाँ?
Introduction
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद करता हूँ आप सब बड़िया होंगे, दोस्तों जैसा की आप सभी अच्छे से जानते है की TATA एक बहुत ही मशहूर कंपनी है, जिसका नाम कोई ही होगा जिसने सुना या देखा न हो. हाल ही मे इस कंपनी ने एक अपना App लॉन्च किया है जिसका नाम है TATA Neu App. तो आज हम आपको इस पोस्ट मे इसी app के बारे मे बताने जा रहे है की TATA Neu App क्या है और क्यूँ इस app को supar app बताया गया है सभी कुछ जानेंगे, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
TATA Neu App क्या है?( What is tata neu app in hindi?)
यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है TATA Neu App क्या है या What is tata neu app in hindi, तो हम आपको बता दे की बहुत ही जानी मानी कंपनी TATA द्वारा यह tata neu app बनाई गई है. जिसमे आपको बहुत सारे अन्य विकल्प और शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस app मे आप flight बुकिंग से लेकर अन्य किसी भी तरह की शॉपिंग कर सकते है. साथ ही इस app से आप tata pay की मदद से भुगतान भी कर सकते है. इस app मे आपको बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिल जाते है जिनके लिस्ट आप नीचे देख सकते है।
TATA Neu App All Features?
यदि बात करे इस app के फीचर्स को तो आप इन सभी की लिस्ट नीचे देख सकते है.
1- इस App से आप शॉपिंग कर सकते है।
2- इस app से आप किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक समान भी खरीद सकेंगे।
3- इस app से आप अपने लिए भोजन भी ऑर्डर कर सकते है।
4- इस app से आप flight बुक कर सकते है।
5- इस app से आप अपने लिए किसी होटल मे रूम भी बुक कर सकते है।
6- किसी भी तरह का Online भुगतान भी कर सकेंगे।
7- इस app मे समय-समय पर revards भी देखने को मिलेंगे।
8- इस app मे tata कंपनी के सभी प्रोडक्ट को इकट्ठा किया गया है।
क्यूँ बताया जा रहा है tata neu app को सुपर app?
यदि बात करे इस app के supar app होने की तो इस app मे आपको सभी तरह का सब कुछ करने को मिल जाता है. इस app मे आपको कई तरह के कामों को करने मे आसानी होती है और कोई ही ऐसा ऑनलाइन काम होगा जो यह app नहीं कर सकती है. इसलिए इस app को supar app का दर्जा दिया गया है. टाटा संस के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन ने इस मोके पर एक ऑफिसियल स्टैट्मन्ट देते हुए कहा की टाटा परिवार का सबसे युवा मेम्बर टाटा डिजिटल आपके लिए टाटा न्यू लेकर आया है. जिसका उद्देश्य भारतीय कंज़्यूमर्स के जीवन को सरल और आसान बनना है.
यह भी पढे—-
खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले
कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?
2022 मे जमीन किसके नाम पर है 1 मिनट मे पता करे?
अपना पुराना नंबर लिंक आधार कार्ड से ऐसे हटायें, यह है तरीका।
Conclusion
तो दोस्तों जैसा की आपने इस app के फीचर्स को देखा है उसे देखते हुए तो यह एक supar app ही है जिसमे आपको इतने सारे ऑप्शन मिल जाते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और पसंद आया होगा आपको यह tata neu app भी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.