Top 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Top 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के बारे में सभी लोगों को बाइक चलाने का शौक होगा ही और बहुत सारे लोग तो बाइक पर इंडिया का Tour ही कर लेते हैं। कभी ना कभी आपने गूगल पर तो जरूर सर्च किया होगा कि India ki Sabse Jyada Mileage Kon Kon Si Bike Deti Hai। आखिर भारत में ऐसी कौन सी बाइक है जो Sabse Kam Mileage देती है ऐसी कोई बाइक है या नहीं आज इन सब सवालों के जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिल जाएंगे।
इंडिया में ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो बाइक बनाती हैं और ऐसे बहुत सारे New New Bike Model निकल कर आ रहे हैं, जिनका माइलेज काफी अच्छा है। बहुत सारी बाइक है जिनके बारे में हम आपको बताएंगे जो सबसे अच्छा माइलेज देती हैं, लेकिन हां यह बाइक उतनी पावरफुल नहीं होती है लेकिन माइलेज ए बहुत अच्छा देती हैं, और यह सस्ती भी होती हैं इन्हें कोई भी खरीद सकता है। अगर देखा जाए तो भारत में सबसे ज्यादा लोग Bike Par Travel करना पसंद करते हैं, और सबसे ज्यादा लोग यही देखते हैं किस Gadi Ka Average कितना अच्छा है क्योंकि गाड़ी खरीदने के साथ-साथ उसमें पेट्रोल भी डलवाना पड़ता है, इसलिए एवरेज देखना तो सबसे जरूरी बात है।
अगर देखा जाए तो लोग सबसे ज्यादा वही बाइक पसंद करते हैं जो अच्छा माइलेज देते हैं, और यही वजह है कि जितनी भी मोटरसाइकिल कंपनियां है, वह सभी लोगों की मांग को देखते हुए वही बाइक निकाल रही हैं जो सबसे अच्छा एवरेज देती हैं। तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि वह कौन-कौन सी Top 5 Bikes jo Sabse Badiya Average देती है और सबसे कम कीमत पर मिलती हैं। अगर आपको पता नहीं है तो हम आपको बता दें इन बाइकों की शुरुआती कीमत ₹35000 हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति आसानी से खरीद सकता है।
Top 5 इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक और उनकी लिस्ट
अब हम बात करने वाले हैं Top 5 Sabse Jyada Mileage Dene Bali India Ki Bikes के बारे में तो चलिए अब जानते हैं कि वह कौन कौन सी बाइक है जो सबसे ज्यादा माइलेज देती है जिनका एवरेज सबसे ज्यादा है।
1.Tvs Sports
अगर बात की जाए की Sabse Jyada Mileage Dene Bali Bikes कौन सी है, तो उस पर 2020 में लॉन्च हुई TVS Sport सबसे ऊपर है यह TVS Company Ki Sports Bikes है। जो कि सबसे ज्यादा माइलेज देती है इसका नाम भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में भी शामिल है। इसमें 99.7 CC का इंजन और इसका इंजन 7.7 BHP पावर और 7.8 NM का टॉर्क क्रिएट करता है। इसकी कीमत ₹41760 से शुरू होती है और ये 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
2.Bajaj CT100
यह बजाज कंपनी की सबसे फेमस Bike है लोग यह बाइक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसकी बनावट और मॉडल की वजह से यह बाइक कंपनी ने एवरेज और पावर दोनों को देखते हुए बनाया है यह पावरफुल बाइक भी है और साथ-साथ Iska एवरेज भी काफी है। इस बाइक में 102 CC का इंजन और 7.7 BHP की पावर और 8.24 NM टॉर्क जनरेट करता है इस बाइक की शुरुआती कीमत है ₹35400 और यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है।
3.Bajaj Platina 100
अगर सबसे बढ़िया एवरेज वाली बाइकको के बारे में बात करें तो उसमें Bajaj Platina का नाम आता ही है क्योंकि बजाज का यह मॉडल कंपनी का सबसे पुराना मॉडल है और कंपनी ने अभी तक इस मॉडल में इतने सारे बदलाव किए हैं और नए नए मॉडल लांच कर रही है Platina के यह सबसे लोकप्रिय मॉडल है इस बाइक में 115 CC का इंजन है और इसका इंजन 7.9 BPH की पावर जनरेट करता है और 8.34 NM का टॉर्क क्रिएट करता है यह बाइक 40,000 से शुरू होती है और यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है।
4.Hero HF Delux
इंडिया की सबसे बड़ी बाइक की कंपनी हीरो इसमें भी अपना एक Hero HF Delux मॉडल लॉन्च किया है जो सबसे बढ़िया एवरेज देता है इस बाइक में 97.2 CC का इंजन और 7.7 BHP की पावर और 8 NM का टॉर्क क्रिएट करता है इस बाइक की कीमत 40,000 से शुरू होती है और यह बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है।
5. Honda CD 110 Dream
अब बात करते हैं होंडा कंपनी की सबसे लोकप्रिय बाइक Honda CD 100 Dream यह बाइक भी एवरेज देने में कम पीछे नहीं है इसका इंजन 8.25 BHP की पावर और 8.6 NM का टॉर्क क्रिएट करता है और इस बाइक की कीमत ₹49000 से शुरू होती है और यह बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है।
तो अब आप सभी लोग जान ही गए होंगे कि TOP 5 Sabse Jyada Average Dene Bali Bikes कौन कौन सी है तो ऊपर दी गई 5 बाइकों की लिस्ट जो अभी तक इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा एवरेज देने में अपना नाम कायम किए हुए हैं।