Internet

UAN Password Forgot Kaise kare? | How to Reset UAN Password in Hindi 2023

What is My UAN Number and Password, UAN Password Forgot, password forgot, uan password bhul gaye

Introduction:-

UAN Password Forgot Kaise kare: क्या दोस्तों आप भी अपना UAN password भूल गये है और आप उसे अब Forgot करना चाहते है या फिर एक नया पासवर्ड क्रीऐट करना चाहते है, लेकिन आपको नही पता की UAN Password Forgot Kaise kare’ या ‘How to Reset UAN Password in Hindi 2023’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. की यदि आप अपने UAN का पासवॉर्ड खो बैठे है और आपको याद नही आ रहा है तो आप UAN पोर्टल की मदद से अपना UAN Password 1 मिनट मे forgot कर सकते है. अब कैसे करेंगे आप यह काम आइए जानते है और करते है इस पोस्ट को शुरू.

UAN Password Forgot Kaise kare

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘UAN Password Forgot Kaise kare’ या ‘How to Reset UAN Password in Hindi 2023’ तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. बता दे की प्राइवेट कर्मचारी अपने PF या पेंशन संबंधी कोई भी काम घर बैठे ऑनलाइन निपटा सकते हैं। पीएफ निकालने या बैलेंस चेक करने, या पीएफ ट्रांसफर करने से लेकर पेंशन निकालने के काम आप UAN पोर्टल की मदद से घर बैठे कर सकते हैं।

UAN Password Forgot Kaise kare

यहां तक कि अपने पीएफ अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, बैंक अकाउंट नंबर या अन्य KYC डिटेल्स भी बदल सकते हैं। ऐसे किसी भी काम के लिए आपको UAN नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है, लेकिन क्या हो जब आप पासवर्ड ही भूल जाए, होगा कुछ नही अब आपको हमारे बताए गये कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और एक नया UAN Password बनाना होगा, चलिए आपको बताते है।

यह भी जाने—

Mobile se PF Balance Check Kaise Kare

PF Passbook Download Kaise Kare

EPFO से जुड़ा मोबाईल नंबर कैसे चेंज करे

How to Reset UAN Password in Hindi 2023

1- सबसे पहले UAN Portal खोलिए। इसका लिंक है-https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

2- अब जहां आप अपने UAN नंबर और Password डालते है वहाँ पर नीचे आपको Forgot Password मिलता है, क्लिक करे।

3- इसके बाद आपको अपने UAN नंबर और नीचे दिया गया Captcha फिल कर देना है।

4- इसके बाद आपको यहाँ आपके मोबाईल नंबर के शुरू और अंत के 2 अंक दिखाई देंगे।

5- आपके उसी नंबर पर एक OTP आएगा, यदि आप यहाँ पर Yes पर क्लिक करते है।

6- OTP आने के बाद यहाँ पर इसे डालकर आगे बढ़े।

7- अब यहाँ आपको New Paasword और Confirm Password का ऑप्शन मिल जाएगा।

तो दोस्तों कुछ इन्ही आसान स्टेप्स की मदद से आप अपने UAN Password को चुटकियों मे बदल सकते है।

निष्कर्ष:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बहुत ही जरूरी जानकारी UAN Password Forgot Kaise kare के बारे मे बताया है. कुछ इसी तरह से आप यदि अपना UAN नंबर भूल गये है तो इसी तरह से आप इसे forgot कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताया और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button