UAN को Mobile Number से लिंक कैसे करे? या कैसे चेंज करे Online | How to Link Mobile Number From UAN
Introduction:-
Table of Contents
UAN को Mobile Number से लिंक कैसे करे: यदि दोस्तों आप भी EPFO धारक है तो आप अपने PF से जुड़ी सभी जानकारी online ही देख सकते है. लेकिन उसके लिए आपके नंबर पर आए OTP द्वारा आपको verify किया जाता है. इसलिए यदि आप EPFO की online सभी सेवाओ का लाभ उठाना चाहते है तो उसके लिए आपको आपका मोबाईल नंबर आपके UAN से लिंक करना होगा. यदि आपको नहीं पता की ‘UAN को Mobile Number से लिंक कैसे करे’ या चेंज कैसे करे या ‘How to Link Mobile Number From UAN’ तो आज हम आपको इस लेख मे यही जानकारी देने जा रहे है जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
UAN को Mobile Number से लिंक कैसे करे
अब यदि दोस्तों आप भी चाहते है ‘UAN को Mobile Number से लिंक कैसे करे’ या ‘How to Link Mobile Number From UAN’ तो अब हम आपको यही बताने वाले है. बता दे की प्राइवेट कर्मचारी, अपने UAN नंबर, पासवर्ड, और आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर की मदद से PF या पीएफ पेंशन संबंधी कोई भी काम घऱ बैठे ऑनलाइन निपटा सकते हैं. लेकिन ऐसी किसी भी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, UAN पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP भेजकर सत्यापित किया जाता है जिसके बाद ही आप उस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते है. चलिए अब आपको बताते है की कैसे आप आपने UAN को मोबाईल नंबर से लिंक करेंगे.
ऐसे करे UAN को Mobile Number से लिंक?
1- अपने कंम्प्यूटर या मोबाइल पर UAN portal खोलिए। इसका लिंक है—https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
2- अब आपके समाने एक पेज ओपन होता है.
3- यहाँ पर आपको राइट साइड एक छोटा सा MEMBER e-SEWA लॉगिन का बॉक्स मिलता है।
4- यही पर आपको नीचे एक Activate UAN का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
5- इसके बाद यहाँ आपके समाने एक नया पेज ओपन होगा।
6- अब यहाँ पर आपको कुछ डिटेल्स फिल करनी है जैसे की-
- UAN Number
- आधार नंबर
- नाम
- जन्मतिथि
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- Captcha Code
और नीचे आपको एक विकल्प मिलता है जिसे अपने टिक करना होगा।
7- अब यहाँ दिए गए Get Authorization Pin पर क्लिक करे।
इसके बाद आपका UAN आपके मोबाईल नंबर से लिंक हो जाएगा.
यह भी जाने—
Google Pay और Phone Pay मे UTR Number कैसे चेक करे
Google Pay se Personal Loan Kaise Le
PF Claim Status kaise Check Kare
Conclusion:-
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने UAN Number को अपने मोबाईल नंबर से लिंक कर सकते है. यदि आप करना चाहते है तो यह इसका प्रोसेस हमने आपको आसान स्टेप्स की मदद से समझाया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Thankyou.