Viral News: 20 साल मे पहली बार बढ़े टीबी के मरीज, 15 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत?
Introduction:-
Viral News Today: टीबी बहुत ही खतरनाक बीमारी है यह आप बड़े अच्छे तरीके से जानते है. एक समय मे टीबी को एक लाइलाज बीमारी रूप मे जाना जाता था लेकिन मेडिकल साइंस ने इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए दवाइयों और कोर्सस को तैयार किया. जिसका रिजल्ट भी अच्छा निकला देश मे टीबी मरीजों की संख्या दिन पर दिन घटती रही. लेकिन कोरोना के बाद हालीही मे आई एक रिपोर्ट के मुताबिक जो सच सामने आया है वह वाकई चोका देने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक देश मे टीबी मरीजों की संख्या तो बढ़ी ही है साथ ही इस बीमारी से हुई व्यक्तियों की मौतों मे भी इजाफा पाया गया है. आगे आपको आर्टिकल मे इस रिपोर्ट के बारे मे बताते है.
क्या कहती है ये रिपोर्ट?
कोरोना महामारी के दौर मे क्षय रोग कॉलोसिस विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार टीबी रोगियों की संख्या मे भारी वृद्धि हुई है. जानकारी के लिए बता दे की साल 2021 मे लगभग 1.6 लाख लोगों की टीबी से मृत्यु हुई, जो पिछले दो वर्षों से 14% अधिक है. साल 2019 मे 14 लाख और 2022 मे लगभग 15 लाख लोग टीबी की बीमारी का शिकार हुए है. जैसा की आप सभी जानते है की साल 2020 और 2021 मे कोरोना की वजह से भी टीबी से होने वाली मृत्यु मे इजाफा पाया गया था.
टीबी के मरीजों की लगातार घटती संख्या के 20 साल बाद रिपोर्ट के मुताबिक 14% की वृद्धि हुई है. जोकि बड़ी ही चोंका देने वाली बात के साथ साथ सोचने वाली बात भी है. ग्लोबल टीबी की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 मे 1 करोड़ लोगों को टीबी की बीमारी हुई है. जोकि 2020 के मुकाबले 14% अधिक है.
इन देश मे पाए जानते है टीबी के ज्यादा मरीज ?
यदि बात करे उन क्षेत्रों की जिसमे टीबी के अधिक से अधिक मरीज पाए जाते है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की 23% से ज्यादा मरीज साउथ अफ्रीका और 18% प्रशांत क्षेत्र मे पाए जाते है. यह बीमारी होने वाले व्यक्ति से लगने वाली बीमारी होती है जिससे यह फैलती जाती है. इसलिए कहा जाता है की टीबी वाले व्यक्ति से मास्क लगाकर ही बात करे और उचित दूरी बनाए रखे. टीबी की बीमारी एक बहुत ही भयंकर बीमारी है जिसको कम करने के लिए तरह तरह की रैलीयां भी निकाली जाती है और अभियान भी चलाए जाते है. लेकिन आपको भी अपने आस पास साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए और वह काम करना चाहिए जो डॉ आपको बताते है.
यह भी पढे—
Viral News: Randeep Hooda का इस अभिनेत्री पर आया दिल, जाने कौन है ‘Lin Laishram’
आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou