Whatsapp

WhatsApp पर स्टैटस को लेकर आया ये गजब अपडेट, यूजर देखकर बोले वाओ! मजा आ गया?

Introduction:-

WhatsApp New Update 2022: व्हाट्सप्प तो दोस्तों आप सभी अपने फोन मे इस्तेमाल करते है. लेकिन सिर्फ इस्तेमाल करने से काम नहीं चलेगा अब आपको 2022 के अंदर आए इन whatsapp updates के बारे मे भी पता होना चाहिए, क्यूंकी व्हाट्सप्प अपने अपने आप और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए एक से एक अपडेट दे रहा है. जिनमे से कुछ अपडेट की जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट मे देंगे. तो यी आप भी जानना चाहते है Whatsapp new update 2022 के बारे मे तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

व्हाट्सप्प स्टैटस को लेकर आए दो बड़े अपडेट

यदि आप भी अपने व्हाट्सप्प पर अपने खुद के फ़ोटोज़, विडिओ, या किसी भी तरह की कोई स्टोरी व्हाट्सप्प स्टैटस पर लगाते है. तो आपके लिए यहाँ एक अपडेट है जोकि उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा है जो आपके व्हाट्सप्प स्टैटस पर कमेंट्स या इमोजी सेन्ड करते है. दरअसल बात यह है की यदि आप किसी भी अपने दोस्त के व्हाट्सप्प स्टैटस पर कमेन्ट करते है तो अब आपको वह स्क्रीन पर कुछ emoji देखने को मिलते है जिन्हे आप डायरेक्ट ही सेन्ड कर सकते है. ये बहुत ही अच्छा अपडेट है आप एक बार जरूर ट्राइ करे.

Whatsapp new update 2022

अब बात करे यदि दूसरे अपडेट की तो यह भी व्हाट्सप्प स्टैटस से ही जुड़ा है. सही मे तो यह अपडेट उन लोगों के लिए ज्यादा काम आएगा जोकि अपने व्हाट्सप्प पर सभी के स्टैटस ने देखकर किसी एक दो खास के ही स्टैटस देखते है. यदि अब आप अपने whatsapp को ओपन करते है तो आप किसी के भी स्टैटस को उसकी profile photo या कहे तो DP पर क्लिक करके डाएरेक्ट ही देख सकते है. तो यह भी अच्छा अपडेट है जरूर ट्राइ करे।

यह भी जाने—

काम की बात : पढ़ना चाहते है Whatsapp पर Delete Message तो अपनाएं ये ट्रिक, जाने प्रोसेस?

व्हाट्सप्प ने last Seen को लेकर किया ये बदलाव

यदि आप अपने व्हाट्सप्प पर रात भर चैटइंग करते है और चाहते है किसी को भी पता न चले तो अब आपके लिए यह अपडेट संजीवनी अंगूठी जैसे हो सकता है क्यूंकी अब ऐसा आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप के कर सकते है. बात यह है की अक्सर कुछ यूजर चाहते है की उनका लास्ट सीन किसी एक को दिखाई न दे बाकी सबको दे या फिर इसका उलट की बाकी सबको दिखाई दे किसी एक को नहीं. तो ऐसा आप अपने Whatsapp की Privacy सेटिंग से कर सकते है. अब आपको यहाँ Last seen की सेटिंग मे नीचे एक विकल्प देखने को मिलता है जोकि है Online Status. मतलब की जब आप Online है तो किसे दिखना चाहिए और किसे नहीं. आप यह तय कर सकते है.

तो बहुत ही कमाल का अपडेट है आपके हमेशा काम आएगा. यदि आपके whatsapp मे अभी तो आपको यह update देखने को नहीं मिलते है तो इसका मतलब हो सकता है की अभी तक आपने अपने व्हाट्सप्प को update नहीं किया है. तो आप अपने whatsapp को अपडेट करे और इन सभी updates का फायदा उठायें.

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे whatsapp पर आए कुछ updates के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और पसंद आयें होंगे ये update तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button