AndroidWhatsapp

Whatsapp new updates for all whatsapp users.

दोस्तों जैसाकी आप सभी भलीभाँति जानते है की Whatsapp एक मोस्ट पॉपुलेर मैसेंजर App है। जिसे लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है, और अपने दोस्तों से चैट, वीडियोज़ ,डॉक्युमेंट्स भी शेयर करता है, तो ऐसे मे Whatsapp मे आए 2 नए update जोकी आपकी privacy का बहुत ध्यान रखने के नजरिए से लाए गए है।

आज हम आपको इस पोस्ट मे Whatsaap मे आए इन 2 updates की पूर्ण जानकारी देने की कोशिश करने जा रहे है।  पोस्ट मे बने रहे ।

What are the latest changes in WhatsApp?

जब भी whatsapp मे कोई नया update आता है, तो कुछ न कुछ धमाल करता ही है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है, इस whatsapp update मे।

whatsapp के इस नए update के हेल्प से आप अपनी chat को पूर्ण रूप से सुरक्षित रख सकते है। याने की आप अपने whatsapp मे एक ऐसी setting को लागू कर सकेंगे, जिससे आपके द्वारा करी गई chat आपके द्वारा चुने गए टाइम के अनुसार auto delete हो जाएगी । इस setting को आप अपने whatsapp मे default message timer के नाम से जानेंगे।

Whatsapp update

Default message timer को whatsapp मे कैसे देखे। 

इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1- सबसे पहले whatsapp को ओपन करें।

2- अब ऊपर राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करें।

3- अब settings पर क्लिक करें।

4- अब Account पर क्लिक करके privacy के ऑप्शन को चुने।

5- अब आपको यहाँ default message timer की सेटिंग देखने को मिल जाती है, क्लिक करें।

6- अब यहाँ अपनी chat को delete करने का टाइम चुने सकेंगे। जो भी टाइम आप चुनेगे उसके द्वारा ही आपकी चैट auto delete हो जाएगी।

Whatsapp 2nd new update?

Whatsapp का जितना यूजफुल आपके लिए पहला Update है उतना ही whatsapp का यह 2nd अपडेट भी है। जिसकी हेल्प से आप अपनी chat backup पर एक password सेट कर सकते है। जी हाँ दोस्तों पहले क्या होता था, की आपके whatsapp की chat का backup कोई भी लेकर अपनी gmail id पर import कर सकता था।

लेकिन इस बात पर whatsapp ने बहुत ज्यादा ध्यान देते हुए और आपकी privacy ध्यान रखते हुए यह update लॉन्च किया है।

अब आप अपनी whatsapp chat backup पर भी लॉक लगा सकते है जिसे करने से आपके अलावा कोई भी आपकी चैट का बैकअप नहीं ले सकेगा।

Chat backup lock कैसे लगाए ?

Whatsapp chat backup लॉक लगाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1- Whatsapp ओपन करें।

2- ऊपर राइट साइड 3 डॉटस पर क्लिक करके settings मे जाए।

3- अब Chat पर क्लिक करके थोड़ा स नीचे स्क्रॉल करें और chat backup पर क्लिक करें।

4- अब आपको यहाँ एक ऑप्शन देखने को मिलता है End-to-end encrypted backup, क्लिक करें।

5- अब TURN ON पर क्लिक करके अपना पासवर्ड चुने।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपकी whatsapp chat backup पर लॉक लग चुका होगा। अब आपकी chat का backup आपके अलावा कोई भी नहीं ले सकेगा।

This update of Whatsapp is the best update for you

यदि सही मायने मे देखा जाए तो whatsapp के यह नए updates आपके लिए बहुत ही यूजफुल है। यह आपकी privacy का पूर्ण रूप से ध्यान रखने के नजरिए से लागू किये गए है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और पसंद आए होंगे whatsapp के यह नए update तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button