Whatsapp se Delete Kiya Hua Photo kaise Wapas Laye | Mobile Se Delete Photo Kaise wapis Laye
Whatsapp/Phone से डिलीट फोटो वापिस कैसे लाए, Delete Kiya Hua Photo Wapas Kaise Laye, Delete Photo Kaise Laye,Delete Huye Photo Wapas Kaise Laye
Introduction:-
Table of Contents
Whatsapp se Delete Kiya Hua Photo kaise Wapas Laye: क्या दोस्तों आपसे भी आपका कोई फोटो या विडिओ whatsapp से डिलीट हो गया है जिसे अब आप कैसे भी करके वापस लाना चाहते है याने की Whatsapp se Delete Kiya Hua Photo kaise Wapas Laye या Mobile Se Delete Photo Kaise wapis Laye तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है की कैसे आप अपने फोन या व्हाट्सप्प से डिलीट हुए फोटो का 1 मिनट मे वापस ला सकते है वह भी कुछ ही आसान स्टेप्स की मदद से, अब कैसे करेंगे आप यह काम कैसे लाएंगे अपने deleted photos को वापिस, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए जानते है और करते है स्टार्ट।
Whatsapp se Delete Kiya Hua Photo kaise Wapas Laye
अब यदि दोस्तों आप भी Whatsapp se Delete Kiya Hua Photo kaise Wapas Laye जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की ऐसा करना बेहद ही ज्यादा आसान है. यदि आपके पास किसी ने whatsapp पर कोई फोटो भेजा है और वह आपसे गलती से डिलीट हो गया है है तो उसे रिकवर करने के आपके पास 3 तरीके है जोकि अब हम आपको विस्तार से बताएंगे, आइए पहला तरीका जानते है।
Mobile se PF Balance Check Kaise Kare 2023 – Passbook भी ऐसे करे डाउनलोड?
पहला तरीका-Whatsapp se Delete Kiya Hua Photo kaise Wapas Laye
1- सबसे पहले फोन मे whatsapp को ओपन करे।
2- अब यहाँ पर उस चैट पर जाए जहां से आपने वह फोटो डाउनलोड किया था।
3- इसके बाद आप यहाँ इस फोटो को फिर से डाउनलोड कर सकते है।
तो कुछ इस तरह से भी आप उस डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते है. लेकिन यदि वह फोटो वहाँ से डाउनलोड ही नही हो रहा है तो अब आप क्या करेंगे, चलिए अब आपको इसके लिए दूसरा तरीका बताते है।
दूसरा तरीका- Whatsapp se Delete Kiya Hua Photo kaise Wapas Laye
1- सबसे पहले फोन मे Gallery को ओपन करे।
2- अब यहाँ पर दिए गये 3 डॉट पर क्लिक करे।
3- इसके बाद आपको यहाँ पर Recently deleted की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे।
4- अब यहाँ पर आपके समाने वह सभी फोटो आ जाते है जो आपने 30 दिन के अंदर-अंदर डिलीट कीये है।
5- अब जिसे भी आप restore करना चाहते है तो क्लिक करे और वापिस लाए।
तो कुछ इस तरह से भी आप अपने whatsapp से डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते है। लेकिन यदि आपका वह फोटो इस तरह से भी नही आता है तो अब आपको तीसरा तरीका अपनाना होगा।
तीसरा तरीका- Whatsapp se Delete Kiya Hua Photo kaise Wapas Laye
1- सबसे पहले फोन मे Photos App को ओपन करे।
2- अब इसके बाद यहाँ पर दिए गये Trans के ऑप्शन पर टेप करे।
3- अब यहाँ वह सभी फोटो आ जाते है जो आपके डिलीट फोटो है।
4- फोटो को वापस लाने के लिए बस क्लिक करे और वापस लाए।
तो कुछ इस तरह से भी आप अपने डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते है। लेकिन यदि दोस्तों अभी भी आपका वह फोटो वापस नही आया है तो अब आपको आखिरी मे एक काम करना होगा।
नही बना इन तरीकों से काम तो ये है रामबाण तरीका ?
अब यदि आपका काम इन तरीकों से नही बनता है तो अब हम आपको इसका रामबाण इलाज बताने जा रहे है. बता दे की यदि आप अपने डिलीट फोटो को वापस लाना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक हम आपको नीचे डाउनलोड बटन मे दे देंगे, आप उस बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है. एप को बस ओपन करना है और Photo पर क्लिक करना है वह कुछ प्रोसेस करेंगी उसके बाद आपका फोटो वापस आ जाएगा।
Conclusion:-
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बहुत ही जरूरी जानकारी देते हुए बताया है की कैसे आप अपने फोन या व्हाट्सप्प से डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.