Who Killed Sidhu Moosewala – जानिए किसने रची थी साजिस ?
Introduction:-
Who Killed Sidhu Moosewala – जानिए किसने रची थी साजिस? बहुत ही जाने माने सिंगर Sidhu Moosewala अब हमारे बीच नहीं रहे. आपको बता दे की Sidhu Moosewala की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है की कुछ दिन पहले ही सरकार ने Sidhu Moosewala की सिक्युरिटी को कम कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक वारादात में Panjabi Singer Sidhu Moosewala के साथ दो और साथी जख्मी हो गए थे. Sidhu Moosewala को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पिछले दिनों ही Panjabi Singer Sidhu Moosewala की सुरक्षा को हटा दिया था.
कहाँ हुई थी यह घटना
Sidhu Moosewala के साथ ये गोलीबारी की घटना मानसा के गांव जवाहर के में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Sidhu Moosewala अपने साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे. इस दौरान काले रंग की गाड़ी में सवार कुछ हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. Sidhu Moosewala पर 30 राउंड की फायरिंग हुई है. मनसा अस्पताल डॉक्टर रंजीत राय ने कहा, ‘कांग्रेस नेता और Panjabi Singer Sidhu Moosewala को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मूसेवाला को लगातार गैंगस्टर से धमकियां मिल रही थी. Who Killed Sidhu Moosewala
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Sidhu Moosewala अपने घर से कुछ ही दूर निकले थे. बताया जा रहा है की Sidhu Moosewala की सुरक्षा हटाए जाने के बाद उन्होंने अपने वकील से बात की थी. वह कोर्ट में पंजाब सरकार के इस फैसले के खिलाफ अपील करने वाले थे. सिद्धू मूसेवाला को पता था कि उनकी जान को खतरा है. क्यूँकी बताया जा रहा है की उनको बहुत सी धमकिया भी मिल चुकी थी. पता लगा है कि Sidhu Moosewala के अलावा 424 और लोगों की सुरक्षा को हटा दिया गया था.Who Killed Sidhu Moosewala
देखना चाहते है Shilpi Raj MMS Video तो यहाँ मिलेगा Direct Download Link
किसने रची यह साजिस
आपको बता दे की Sidhu Moosewala की कार जिसपर वह सवार थे बहुत ही बुरे तरीके से उनपर गोलीबारी की गई, बताया जा रहा है की जहाँ पर वो बेठे थे उस तरफ पूरी 30 गोलियों की गोलीमारी की गई है. बताया जा रहा है की कन्नाडा के गेंगस्टर बरार ने Sidhu Moosewala की मौत की जिम्मेदारी ली है. अब इसके पीछे किसका हाथ है इसका अभी पूरी तरह से खुलाशा नहीं हो पाया है जैसे ही इसके बारे मे हमे कोई खबर मिलती है हम आपको जरूर से अपडेट करेंगे, तो अभी के लिए बस इतना ही मिलते इस मामले की एक और बड़ी खबर के साथ, और यह खबर अपने दोस्तों के साथ जरूर से साझा करे.Who Killed Sidhu Moosewala
हमे फॉलो करे
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou