World Blood Donor Day 2022: हर साल क्यूँ मनाया जाता है, जानिए इसका इतिहास, महत्व और थीम
Introduction:-
Table of Contents
World Blood Donor Day 2022: हर साल क्यूँ मनाया जाता है, जानिए इसका इतिहास, महत्व और थीम? यदि दोस्तों आपको नहीं पता की World Blood Donor Day हर साल क्यूँ मनाया जाता है और विश्व रक्तदाता दिवस का इतिहास और महत्व जानना चाहते है तो आज हम आपको इस पोस्ट मे यही सब जानकारी देने वाले है साथ मे आपको बताएंगे World Blood Donor Day Theme 2022, तो जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ, चलिए शुरू करते है.
History of World Blood Donor Day
अब यदि दोस्तों अप भी जानना चाहते है “विश्व रक्तदाता दिवस का इतिहास” या “History of World Blood Donor Day” तो हम आपको बता दे की इस दिवस को कार्ल लैंडस्टीनर की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिनका जन्म 14 जून 1868 को हुआ था. कार्ल लैंडस्टीन ने ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी जिसके चलते इन्हे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साल 2004 मे विश्व रक्तदाता दिवस को पहली बार मनाया गया था. ताकि लोगो के प्रति ब्लड डोनेट करने की जागरूकता फैलाई जा सके. ब्लड का दान करना कितना जरूरी है समझाया जा सके. इस दिन उन सभी लोगो को भी धन्यवाद दिया जाता है जोकी रक्तदान करते है.
Importance of World Blood Donor Day
अब चलिए दोस्तों आपको बताते है “Importance of World Blood Donor Day” या “विश्व रक्तदाता दिवस का महत्व” इस साल, मेक्सिको वैश्विक आयोजन का मेजबान देश है, वे 14 जून 2022 को अपने राष्ट्रीय रक्त केंद्र के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. खून की ज़रूरत दुनियाभर में है और कई निम्न और मध्यम आय वाले देश आजकल रक्त की कमी का सामना कर रहे हैं. ऐसे मे विश्व रक्त दाता दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO की एक पहल है, जिसके माध्यम से राष्ट्रीय रक्त आधान सेवाओं, और रक्त दाता संगठनों को राष्ट्रीय और स्थानीय अभियानों को मज़बूत करके स्वैच्छिक रक्त दाता कार्यक्रमों को मजबूत और विस्तारित करने में सहायता मिलती है.
यह भी पढे— World Brain Tumor Day 2022: बच्चों को भी हो सकता है ब्रैन ट्यूमर,जाने पूरी जानकारी?
World Blood Donor Day Theme 2022
विश्व रक्तदाता दिवस को हर साल अलग-अलग थीम पर बनाया जाता है जो इस बार की थीम याने की World blood donor day theme 2022 है वह है “Donating blood is an act of solidarity. Join the effort and save lives”. इसका मतलब है, रक्तदान एकजुटता का कार्य है. प्रयास में शामिल हों और जीवन बचाएं. इस दिन के लिए हर साल WHO एक विषय तय करता है ताकि स्वैच्छिक रक्तदान जीवन को बचाने और समुदायों के भीतर एकजुटता बढ़ाने में भूमिका को उजागर किया जा सके.
कुछ आपसी बाते
रक्त का दान करना बेहद ही जरूरी होता है हम आपसे यही प्राथना करते है की यदि आप मे रक्त दान करने क्षमता है तो आप जरूर करे, क्यूँकी इससे भी आपका ही फायदा होता है. हम आपको बता दे की यदि आप अपने जीवन मे एक भी रक्त दान कर देते है, तो आपको एक certificate दिया जाता है, जिसके बाद यदि आपको blood की जरूरत पड़ जाती है तो आपको बड़ी ही आसानी से Blood दे दिया जाता है. तो यदि आप रक्तदान करने क्षमता रखते है तो जरूर करे. अभी के लिए बस इतना ही मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou