Uncategorized

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा Uttrakhand board result

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) 10वीं ओर 12वीं के रिजल्ट की दिनांक

उत्तराखंड बोर्ड 10th ओर 12th का रिजल्ट

जैसा की आप जानते है की हाली मे 6 अप्रेल 2023 को uk बोर्ड की परीक्षाए खत्म हो गई है | उत्तराखंड बोर्ड मे 12th की परीक्षा 2023 मे 16 मार्च से सुरू होकर 6 अप्रेल को खतम हो गई थी ओर 10th की परीक्षाए 17 मार्च से सुरू होकर 6 अप्रेल को खत्म हो गई थी | ओर अभी तक इनका रिजल्ट नही आया है तो आज हम आपको इनके रिजल्ट की दिनांक बताएँगे |
जैसा की आप जानते ही है की 2022 को uk बोर्ड का रिजल्ट 6 जून को शाम 4 बजे घोषित किया गया था | अब आसंका यह लगाई जा रही है की उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) का रिजल्ट मई/जून 2023 मे uk बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करने की उम्मीद है | ओर यह सूचना दी जा रही है की उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 2023 मई मे uk बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के नतीजे घोषित करेगा |

Uttarakhand Board 10th के नतीजे

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन मई 2023 मे uk बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित करेगा | ओर अगर आप को उस website का नाम नही पता है तो हम आप को उस website का नाम भी बताएँगे तो उस website का नाम uaresults.nic.in है | यह website ubse की अधिकारिक वैबसाइट है | उत्तराखंड बोर्ड 2023 के परिणाम तक पहुँचने के लिए सभी छात्रो को अपना बोर्ड रोल नंबर दर्ज करना होगा जो उन्हे बोर्ड की तरफ से मिला होगा ओर जो उन्होने पेपर मे रोल नंबर लिखा होगा | वही रोल नंबर आपको इस मे दर्ज करना है |

रिजल्ट चेक कैसे करे

रिजल्ट को चेक करने के लिए आपको एक लिंक पर जाकर चेक करना होगा | अगर आप को लिंक नही पता है तो हम आपको बताएँगे की रिजल्ट कैसे चेक करे | रिजल्ट चेक करने के लिए आपको ubse.uk.gov.in  पर जाना होगा | यह UBSE रिजल्ट 2023 का लिंक है आपको इसे क्लिक करना होगा ओर क्लिक करने के बाद आपको रोल नंबर पर ओर स्क्रीन पर दिया कैप्चा एंटर कर सबमिट करना होगा ओर जैसे ही आप इसे सबमिट करोगे तो आप के सामने uk bord 2023 का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा |

uk बोर्ड 2023 के रिजल्ट पर होंगी ये डिटेल

वह डिटेल बहुत सारी होंगी जैसे –  उम्मीदवार का नाम , उम्मीदवार का रोल नंबर , जन्म की तारीख , स्कूल का नाम , रोल नंबर , विषय वार अंक प्राप्त ओर कुल अंक अंतिम परिमाण यह डिटेल है जो आप को रिजल्ट मे दी जाएंगी |

न्यूनतम योग्यता अंक, पासींग सर्टिफिकेट

uk बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 के लिए न्यूनतम योग्यता अंक प्रत्येक विषय मे बच्चो को कम से कम 33% अंक होने चाहिए | ओर परिमाण की घोषणा के बाद छात्र स्न्बंधित स्कूलो से 12वी uk बोर्ड पासींग सर्टिफिकेट ओर मार्कशीट प्राप्त कर सकते है |

uk बोर्ड रिजल्ट 2023 के बाद क्या ?

uk बोर्ड परिणाम 2023 मे कक्षा 10 ओर 12 की घोसना के बाद वे छात्र  जो अपने अंको  से संतुस्ट नहीं है वे पुनर्मूल्यांक्न के लिए आवेदन कर सकेंगे | इसके अलावा जो छात्र एक या एक से ज्यादा विषयो मे फेल होने कंपार्टमेंट परीक्षा मे शामिल हो सकते है |

निसकर्ष – ubse के 10वीं ओर 12वीं के रिजल्ट की दिनांक आगई

आशा ही की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा
एसे ही आर्टिकल के लिए हमारी website को फॉलो करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button