फोन की सभी Apps खुलेगी आपके नाम पर क्लिक करके, Wow!
Table of Contents
आपने अपने फोन के नवबार मे भी अपना नाम लिख लिया, आपने अपने स्टैटस बार मे नाम लिख लिया, लेकिन दोस्तों यह सिर्फ आपके फोन को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए होते है जिससे आपका फोन बहुत ही खूबसूरत देखने मे लगता है, लेकिन आज मे आपके लिए लाया हूँ इस पोस्ट मे एक ऐसी ट्रिक जिससे आप अपना नाम अपने फोन की होम स्क्रीन पर लिख पाओगे और साथ ही उस पर क्लिक करके आपके द्वारा चुनी गई App पर भी डैरेक्ट पहुँच पाओगे। है ना दोस्तों कमाल की ट्रिक जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।
इस ट्रिक से आप अपने फोन की सभी Apps अलग अलग नाम पर क्लिक करके बहुत आसानी से ओपन कर सकते है। तो यदि आप भी अपने फोन मे इस ट्रिक को सेट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक Application को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
ट्रिक को सेट करने के लिए करना होगा यह काम।
अपने फोन पर इस ट्रिक को सेट करने के लिए आपको इस Application की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है-
(Simple Text Widget)
साधारण टेक्स्ट विजेट के साथ, आप प्रत्येक विजेट के लिए अलग-अलग सेटिंग्स के साथ साधारण टेक्स्ट, नोट्स बना सकते हैं।
इसका टेक्स्ट विजेट ऐप जो आपके होम स्क्रीन को अधिक सुंदर, विशेष और व्यक्तिगत बना देगा।
कमाल के मिलते है फीचर।
– कस्टम स्टाइलिस्ट फ़ॉन्ट्स
– आप किसी भी टेक्स्ट को विजेट पर सेट कर सकते हैं, कई टेक्स्ट विजेट जोड़ सकते हैं।
– टेक्स्ट की पृष्ठभूमि का रंग बदलें।
– टेक्स्ट का रंग बदलें।
– प्रत्येक साधारण टेक्स्ट विजेट के लिए अलग-अलग सेटिंग्स के साथ कई टेक्स्ट जोड़ें।
– विजेट पर पाठ के लिए फ़ॉन्ट आकार।
– टेक्स्ट विजेट पर किसी भी इंस्टॉल किए गए ऐप को खोलें क्लिक करें।
– क्लिक ईवेंट पर अक्षम करें।
– कई विजेट्स के लिए स्वाइप लेफ्ट राइट स्क्रीन के साथ सरल नेविगेशन।
– आपके द्वारा विजेट्स के लिए सेट किए गए साधारण टेक्स्ट का इतिहास स्टोर करें।
– लॉक स्क्रीन सपोर्ट।
कैसे करे इस्तेमाल।
सबसे पहले तो आपको अपने फोन मे इस Application को डाउनलोड करना होगा।
कुछ बेसिक सी पर्मिशन देने के बाद आपको ओपन करना होगा।
अब आपको अपने फोन की होम स्क्रीन पर क्लिक करके रखना होगा।
अब जैसे ही आप होम स्क्रीन को क्लिक करके रखोगे तो आपके सामने एक ऑप्शन आएगा Widget के नाम से आपको क्लिक करना है।
अब आपको इसमे एक Widget देखने को मिलेगी इस Application के नाम से ही।
अब आपको वह widget अपने फोन की होम स्क्रीन पर Drag & Drop करनी होगी।
अब जब आप इस widget पर क्लिक करोगे तो आप अपने आप ही इस App मे पहुँच जाओगे।
अब आपको यहाँ बहुत सारे कस्टमाइज़ करने के ऑप्शन देखने को मिल जाते है आप अपनी पसंद के अनुसार उस टेक्स्ट का कलर, फॉन्ट, फॉन्ट साइज़ कस्टमाइज़ कर सकते है।
नाम पर क्लिक करके App कैसे ओपन करे।
जब आप ऊपर का सर काम कर लेते है अपनी पसंद के अनुसार तो अब आपको एक सेटिंग ओर करनी है जिससे आप अपने नाम पर क्लिक करके किसी भी App को ओपन कर सकते है। इस सेटिंग को करने के लिए आपको यह स्टेप फॉलो करना है।
ऐसा करने के लिए आपको इस अपने उस टेक्स्ट पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप क्लिक करते है तो आप डैरेक्ट ही इस App मे चले जाते है।
अब आपको वहाँ आना है जहाँ से आपने अपने नाम को कस्टमाइज़ किया था।
अब आपको वहाँ एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Action on Widget Click .
अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपके सामने आपके फोन की सभी App ओपन हो जाती है।
अब आपको वह App सिलेक्ट करनी है जिसे आप अपने नाम पर क्लिक करके ओपन करना चाहते है।
अंतिम शब्द।
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर अपना खुद नाम भी लिख सकते है जोकी देखने मे बड़ा ही कमाल का लगता है और आप अपने नाम पर क्लिक करके किसी भी App को भी ओपन कर सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.