Introduction
Table of Contents
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है फोन के अगले पिछले दोनों कैमरो से एक साथ विडिओ कैसे बनाए? दोस्तों क्या होता है की जब हम अपने फोन से कोई विडिओ सूट करते है तो वह एक टाइम पर एक ही कैमरे से सूट हो सकती है यदि आप फोन के बैक कैमरे से विडिओ सूट कर रहे है और आपको वहाँ जरूरत पड़ जाए फ्रन्ट कैमरे की तो जैसे ही आप फ्रन्ट कैमरे पर क्लिक करते है तो आपकी विडिओ रुक जाती है और कई फोन मे तो वहाँ कैमरा चेंज करने का ऑप्शन भी नहीं आता, तो इसी समस्या का समाधान आज हम आपके लिए इस पोस्ट मे लाए है जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.
फोन के अगले पिछले दोनों कैमरो से एक साथ विडिओ कैसे बनाए?
यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है फोन के अगले पिछले दोनों कैमरो से एक साथ विडिओ कैसे बनाए? तो ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इस App की मदद से आप अपने फोन के back ओर front दोनों कैमरों से एक साथ विडिओ सूट कर सकते है. अब इस App को कैसे यूज करना है ओर कैसे आप फोन के दोनों कैमरों से एक साथ विडिओ सूट करोगे जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
ऐसे बनाए फोन के दोनों कैमरों से विडिओ?
1- सबसे पहले फोन मे Flipcam app को डाउनलोड ओर इंस्टॉल करे।
2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।
3- जैसे ही आप इस App को ओपन करते है यहाँ पर आपको record का बटन मिल जाता है।
4- उसके बराबर मे ही आपको कैमरा चेंज करने का भी बटन मिलता है।
5- अब आप इस बटन की मदद से फोन के दोनों कैमरों से एक साथ विडिओ बना सकते है।
6- यदि आप फोन मे memory card का यूज करते है।
7- तो इस app से बनी विडिओ को आप sd card मे move कर सकते है।
8- ऐसा करने के लिए आपको इस app की setting मे जाकर location चेंज करनी होगी।
9- साथ ही इस app मे आपको video resolution भी मिल जाता है।
10- जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है।
यह भी पढे—
अपने फोन की स्क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर कैसे करे?
सिर्फ नाम सर्च करे और फट से करे डाउनलोड | Movies, Videos , Music, etc.
भारत मे Ban/Blocked वेबसाईट को चलाए, बिना किसी VPN/Proxysite के?
अब बनाए फोन के दोनों कैमरों से एक साथ विडिओ?
तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन के दोनों कैमरों से एक साथ विडिओ सूट कर सकते है जिससे आपकी विडिओ बीच मे भी नहीं रुकेगी और आप दोनों कैमरों को एक साथ यूज कर पाओगे. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आपका यह सवाल फोन के अगले पिछले दोनों कैमरो से एक साथ विडिओ कैसे बनाए? इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.
Very good