Tips & TricksUncategorized

Oyo Rooms Me Jane Se Pahle Ye Jaan Le : Oyo रूम मे जाने से पहले ये जान ले , नही तो फस जाओगे ?

तो नमस्कार दोस्तो । Oyo Rooms Me Jane Se Pahle Ye Jaan Le एक बार फिर से आपका बहुत बहुत स्वागत है , हमारी नयी पोस्ट Oyo Rooms Me Jane Se Pahle Ye Jaan Le मे जिसमे आज हम लेकर आए है oyo से जुड़ी तमाम जानकारी जिससे आप कभी भी oyo मे जाने से पहले सतर्क हो जाए । oyo हर रोज़ नए नियम लेकर आता रहता है , आप आज हमारी पोस्ट के माध्यम से सारे नियम अच्छे से समझ जाएंगे । ओर oyo मे जाने के बाद आप बिना टेंशन के एंजॉय कर सकेंगे । तो आइये शुरू करते है आज की हमारी नयी पोस्ट Oyo Rooms Me Jane Se Pahle Ye Jaan Le 

Oyo Rooms Me Jane Se Pahle Ye Jaan Le :

ओयो रूम बुक करने के आवश्यक नियम और शर्तें इस प्रकार हैं:

1. आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए

ओयो रूम बुक करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो ऐसी स्थिति में आप ओयो रूम बुक नहीं कर सकते हैं।

उम्र का वेरिफिकेशन करने के लिए आप से रजिस्टर करने के समय पर आप की डेट ऑफ बर्थ पूछेगी। और होटल में Check_IN करने के समय आपको आपकी आईडी के अनुसार आपकी उम्र चेक करके ही अंदर भेजा जाएगा।

इसीलिए ज्यादा ओवर स्मार्ट बनने की कोशिश ना करें अगर आपकी आयु 18 वर्ष है तभी आप ओयो रूम बुक कर सकते हैं अन्यथा नहीं।

यदि आप अपने माता पिता के साथ ओयो रूम में रहना चाहते हैं तो वहां पर अपने माता-पिता की आईडी के साथ आप ओयो रूम बुक कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको यह प्रमाण देना होगा कि आप अपने वास्तविक माता-पिता के साथ रह रहे हैं।

Oyo Rooms Me Jane Se Pahle Ye Jaan Le
Oyo Rooms Me Jane Se Pahle Ye Jaan Le

 2. फोटो प्रमाण पत्र

ओयो रूम में रुकने के लिए आपको अपना एक राष्ट्रीय पहचान पत्र दिखाना होगा। यदि आपके पास आपकी National आईडी नहीं है। तो आप ओयो रूम में नहीं रुक सकते हैं।

ओयो रूम में रुकने के लिए आपके पास निम्नलिखित में से कौन-सा एक आईडेंटिटी कार्ड होना जरूरी है:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस

पैन कार्ड माननीय नहीं है।

 स्कूल के छात्रो के लिए oyo नियम :

1. School Uniform Not Allowed स्कूल की ड्रेस में नही जा सकते

अगर आप students है और OYO रूम में रुकना चाहते है। तो आपको सिवल यूनफ़ॉर्म पहन कर जाना होगा। आप किसी भी स्कूल यूनफ़ॉर्म को पहन कर OYO रूम में नही रुक सकते है।

आप या तो घर से ही दूसरे कपड़े पहन कर जाएँ या फिर आपको होटल पहुचने से पहले अपनी कपड़े बदलने होंगे।

Oyo Rooms Me Jane Se Pahle Ye Jaan Le
Oyo Rooms Me Jane Se Pahle Ye Jaan Le

यह भी जाने :—

Urfi Javed New Yellow Dress : उर्फी जावेद की नयी ड्रेस को देख कर आखे फटी की फटी रह जाएगी :

2. School Identity Not Valid

आपको Check-IN के समय पर नैशनल ID ही देनी होगी। स्कूल ID कार्ड Allow नही है।

3. Age Should Be 18 Years

आपकी आयु 18  साल से ज़्यादा होनी चाहिए। काम आयु के बच्चों के एंट्री नही मिलेगी।

Oyo Rooms Me Jane Se Pahle Ye Jaan Le :- 

हमारे देश के संविधान के अनुसार किसी भी लड़के या लड़की की बालिग़ होने की आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है. और इस आयु से कम उम्र होने पर आपको शारीरिक संबंध बनाने का अधिकार नहीं होता है.

यदि आप 18 वर्ष से कम उम्र के किसी लड़के या लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए ओयो रूम्स मैं जाने की सोच रहे हैं तो पुलिस आप को गिरफ्तार कर सकती है क्योंकि ऐसी स्थिति में पुलिस बिना किसी पूर्व सूचना के भी आपके होटल रूम में छापा मार सकती है.

और यदि आप शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको इसके लिए भारी जुर्माना तथा जेल की सजा के लिए तैयार रहना चाहिए.

  1. लड़का और लड़की दोनो नाबालिग होते है तो पुलिस OYO रूम्स पर raid मार सकती है.
  2. लड़का या लड़की दोनो में से कोई एक नाबालिग होने पर भी पुलिस आपको पकड़ सकती है.
  3. स्कूल uniform पहने होने पर भी पुलिस आपके रूम पर छापा मार सकती है.

हमारी पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद , आशा करते है आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी । ऐसी ही जानकारी वाली पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वैबसाइट Hindimeread पर आना न भूले ।

धन्यवाद 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button