Internet

किसी भी Bank Account से Mobile Number बदलने के 2 तरीके, जाने यहाँ?

Introduction 

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे की किसी भी bank Account से mobile number कैसे बदले या How to change mobile number any bank account. जैसा की दोस्तों आप सभी भलीभाँति जानते है की हर किसी आदमी का एक बैंक मे अकाउंट तो होता ही है. क्यूंकी सभी आदमी अपने पैसे को बैंक मे डालकर उसे सुरक्षित महेसुस करते है और बैंक उस धनराशि पर कुछ प्रतिशत ब्याज भी आपको ऑफर करता है. ऐसे मे हम तेजी से कोई भी बैंक से जुड़ा अपडेट पाने के लिए अपना mobile number आपने खाते  से लिंक करा लेते है.

ऐसे मे यदि आपका वह mobile number कहीं खोया या चोरी हो जाए तो आप फिर बैंक की सभी update से वंचित रहते है. इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट मे 2 ऐसे तरीके बताने वाले है जिनसे आप अपने उस पुराने नंबर को हटा करके एक नया नंबर जोड़ सकते है. जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

Bank Account se link Mobile number ko kaise change kare?

यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है Bank Account se link Mobile number ko kaise change kare? तो आप सही जगह पर है आज हम आपको इसी के बारे मे बताने वाले है. हम आपको बता दे की बैंक से मोबाईल नंबर को बदलने के 2 तरीके होते है जिनमे से हम एक की अब चर्चा करने वाले है. पहला तरीका आपके जब काम आता है जब आपके पास अपना ATM कार्ड होता है यदि आपके पास ATM कार्ड नहीं है तो उसके लिए हमने आपको इस पोस्ट के अंत मे एक और तरीका बताया है जिससे आप bank account के mobile number को बिना ATM के बदल सकते है.

किसी भी Bank Account से Mobile Number बदलने के 2 तरीके

ATM है तो ऐसे करे चेंज bank account से mobile number को?

यदि आपके पास ATM कार्ड है और आप उसकी मदद से अपने अकाउंट से लिंक मोबाईल नंबर को चेंज करना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आइए जानते है.

1- सबसे पहले अपने किसी नजदीकी ATM machine पर जाए।

2- अब आपको इस ATM मशीन मे अपना card swipe करना होगा, करे।

3- अब आपके सामने यहाँ Registration का एक विकल्प मिलेगा, क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ अपना ATM pin नंबर डालना होगा, डाले।

5- अब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी यहाँ पर आप Registration mobile number पर क्लिक करे।

6- अब आपके सामने change mobile number का ऑप्शन आ जाता है, क्लिक करे।

7- अब आपको यहाँ पर अपना पुराना mobile number dalna होगा, इसके बाद correct पर क्लिक करे।

8- ऐसे करने के बाद आपको एक बार फिर से सातवें step को फॉलो करना होगा।

9- अपना पुराना नंबर 2 बार डालने के बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी।

10- यही आपको new mobile number add करने को बोला जाएगा।

11- यहाँ पर आपको अपना अब नया mobile number डाल देना है, यह भी आपको 2 बार करना होगा।

12- इसके बाद आपके इस नए नंबर पर एक OTP आएगा जोकी आपको ATM मे डाल देना है।

13- ऐसा करने के 1 या 2 दिन बाद आपका नंबर बैंक अकाउंट से जोड़ दिया जाएगा।

14- अब bank से जुड़े सभी नए update आपके इस नंबर पर ही आया करेंगे।

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप मोबाईल नंबर को बदल सकते है यदि आपके पास अपना एक ATM कार्ड है तो. अब जिनके पास ATM कार्ड नहीं है उसके लिए हमारे पास एक ओर तरीका है जो हम आपको अब बताएंगे, आइए जानते है.

बिना ATM कार्ड के ऐसे चेंज करे bank account से mobile number को?

अब दोस्तों यदि आपके पास ATM कार्ड नहीं या है भी लेकिन आप इसे इतना ज्यादा इस्तेमाल करना नहीं जानते है तो अपने bank account से mobile number को बदलने का एक और आसान तरीका है जिसके लिए आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आइए जानते है.

1- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी उस bank मे जाना होगा जिसमे आपको खाता है।

2- अब आपको यहाँ किसी से पुछ लेना है और उससे mobile number change करने का एक फॉर्म लेना है।

3- यदि आपसे वह फॉर्म नहीं भरा जाता तो किसी के मदद जरूर से ले।

4- इस फॉर्म मे आपको सभी कुछ सही से देखकर भरना है।

5- फॉर्म पर आपको अपने हस्ताक्षर भी करने होंगे।

6- इसके बाद आपक इस फॉर्म के साथ कुछ डॉक्युमेंट्स जो बहुत जरूरी होते है वह सभी लगाए।

7- इसके बाद इस फॉर्म को आप submit करेंगे।

8- ऐसा करने के 1 या 2 दिन बाद आपका नंबर बदला जाएगा।

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से भी आप अपने bank account से mobile नंबर को चेंज कर सकते है।

यह भी पढे—-

खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले

कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?

2022 मे जमीन किसके नाम पर है 1 मिनट मे पता करे?

अपना पुराना नंबर लिंक आधार कार्ड से ऐसे हटायें, यह है तरीका।

Conclusion 

आज  हमने आपको इस पोस्ट मे bank account से mobile number कैसे बदले, के प्रोसेस को पूरी-पूरी तरह से समझाने और बताने की भरपूर कोशिश की है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आप अपने बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर को बदलना भी सीख गए है यदि इस समस्या से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन मे है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button