धर्मेंद्र को मरता हुआ नही देख पाए बॉबी देओल बॉबी देओल क्यों रोने लगे थे
मां प्रकाश कौर ने कहा की ऐसी फिल्में मत किया कर
धर्मेंद्र को देख कर क्यों रोने लगे बॉबी देओल
बॉबी देओल इन दिनों एनिमल फिल्म के वजह से काफी चर्चाओं में हैं। हर तरफ अभी बॉबी की तारीफ हो रही हैं। फिल्म में बॉबी का रोल छोटा हैं लेकिन इस छोटे से रोल को भी बॉबी ने बहुत अच्छे से निभाया हैं। यही वजह है कि अभी हर कोइ बॉबी की तारीफ कर रहे हैं।
बॉबी की यह फिल्म कमाई भी जबरदस्त कर रही हैं। अबतक 450 करोड़ से ज्यादा फिल्म ने कमाई करी हैं। फिल्म सक्सेस होने के वजह से बॉबी अभी मीडिया में भी दिख रहे हैं। वे खुद भी मीडिया में इंटरव्यू दे रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी ने “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” फिल्म से जुड़े एक किस्सा भी शेयर किया।
इस फिल्म में बॉबी के पिता धर्मेंद्र भी दिखे थे। लेकिन फिल्म में पिता के होने के वाबजूद बॉबी प्रीमियर में फिल्म को बीच में छोड़कर चलें गए थे। हाल ही में पिंकविला के साथ हुए इंटरव्यू में बॉबी ने बताया कि वे फिल्म को पूरी देखे बिना ही बीच में छोड़कर क्यों चले गए थे।
बॉबी ने इंटरव्यू में बताया कि “मुझे मालूम नहीं था कि फिल्म की कहानी क्या हैं। जब मैं फिल्म देख रहा था तो मेरे पिता द्वारा निभाए गए किरदार की मौत हो जाती हैं। इसके बाद मैं फिल्म देख नहीं पाया। मैं फिल्म के प्रीमियर में ही था और फूट-फूटकर रोने लगा।
मैं खुदको संभाल नहीं पा रहा था। इसलिए मैने फिल्म को पूरा देखे बिना ही वहां से चला गया। फिल्म का एंडिंग मैं नहीं देख पाया। हम ऐसे ही हैं। हम एक दुसरे से बहुत प्यार करते हैं। मैं जानता हूं कि वो फिल्म में एक किरदार निभा रहे है। फिर भी मैं नहीं देख पाया।
बॉबी की मां है animal से नाराज़
बॉबी देओल ने बताया की मेरी मां भी एनिमल में मेरी मौत का सीन देखकर रोने लगी थी। उन्होंने कहा ऐसी फिल्म मत किया कर तूं, मुझसे देखा नहीं जाता। फिर मैने उन्हें कहा देखों मैं आपके सामने खड़ा हुआं हूं, वो मैने बस एक रोल किया हैं।