भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी चौंकाते हुए नए नवेले विधायक को सीएम घोषित कर दिया है. भजनलाल शर्मा पर बीजेपी की ओर से खेला गया यह दांव कई मायनों में अहम है. भजनलाल शर्मा लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहे हैं. निर्विवाद छवि वाले भजनलाल शर्मा युवा हैं और पूर्वी राजस्थान के भरतपुर से आते हैं
भजन लाल शर्मा को CM इस वजह से बनाया गया
- ब्राह्मण और युवा चेहरा है।भजनलाल को सीएम बनाकर पार्टी ने ब्रह्मण समाज को साधा है।
- भजनलाल शर्मा के जरिए पार्टी की अंदरुनी गुटबाजी पर लगाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
- भजनलाल शर्मा की छवि निर्विवाद पदाधिकारी की है कि जो हमेशा हर परिस्थित में पार्टी के लिए मोर्च पर डटा रहा है।
- भजनलाल शर्मा पार्टी के किसी भी गुट में शामिल नहीं हैं. लिहाजा उनके नाम पर किसी की भी आपत्ति की गुंजाइश नहीं थी।
- पार्टी के साधारण कार्यकर्ता की सीएम पद पर ताजपोशी कर पूरी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया गया है।
पहली बार विधायक से सीधे सीएम बने
भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए हैं. बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया।