रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे पाकिस्तान के साथ मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलना है इस मैच से पहले भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस परेशान करने वाली लग रही है। रोहित आयरलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। उनके दाहिने बाजू पर जोशुआ लिटिल की गेंद लगी थी। दर्द से परेशान रोहित ने कुछ ही देर बाद रिटायर हर्ट होने का फैसला किया। अब एक बार फिर रोहित शर्मा को चोट लगी है। दरअसल भारतीय कप्तान जब श्रीलंकाई थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान के खिलाफ अभ्यास कर रहे थे तो रोहित शर्मा ने अब अपना अंगूठा चोटिल कर लिया था। जब गेंद अजीब तरीके से उछलकर उनके हाथ में जा लगी तो। रोहित दर्द से कराह उठे। इसके बाद तुरंत फिजियो ने आकर चेक किया। रोहित ने इसके बाद कुछ देर दूसरे छोर से बैटिंग की और फिर नेट्स से बाहर चले गए थे
रोहित शर्मा की इस चोट पर बीसीसीआई की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है। ऐसे में फैंस इस सोच में बैठे है की रोहित पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे भी या नही भारतीय फैंस यह उम्मीद कर रहे है कि रोहित की चोट ज्यादा सीरियस नहीं हो। और वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेले यह का मुकाबला काफी अहम है। यह मैच न्यूयॉर्क को नासाउ काउंटी स्टेडियम पर खेला जाएगा। पिच पूरी तरह गेंदबाजों को फेवर करने वाली है। ऐसे में टीम को रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है जो परिस्थिति को संभाल सके।