Android Clear Cache: 1 मिनट मे हटाए फोन का सभी Cache Data
Introduction
Table of Contents
Android Clear Cache:- दोस्तों आपने अक्षर देखा होगा की हमारे फोन का storage खत्म होने पर फोन बहुत ही slow चलने लगता है और फोन को इस्तेमाल करना भी बड़ा मुस्किल हो जाता है. जब कभी भी ऐसा होता है तो हम सोचते है की हमारे फोन मे न तो ज्यादा video न कोई ज्यादा photo फिर भी मेरे phone ka storage jaldi khatam kyu हो जाता है. हम आपको बता दे की Browser, Gaming, online streaming करते समय आपके फोन मे cache file जमा होती रहती है जिसका आपको पता तक नही चलता और आपके फोन का स्टोरेज जल्दी खत्म हो जाता है. इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट मे बताएंगे Android Clear Cache kaise kare या How to clear cache in android, जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Cache Data क्या होता है और क्यूँ फोन मे आता है?
दोस्तों Android clear cache kaise kare जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है की cache data क्या होता है और क्यूँ फोन मे आ जाता है. हम आपको बता दे की जब भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर किसी app या फिर किसी भी तरह की browsing करते है तो उस page या app की images, text की downloading होती है जोकी एक डाटा मे बदल जाती है जिसे हम cache data कहते है. आप इसे एक उधारण के तोर पर भी समझ सकते है-
मान लीजिए की जैसे आपने instagram को ओपन किया, उसके बाद आपने थोड़ा सा उसे चलाया याने की story देखी या फिर photo देखे like किया , फिर इसके बाद अपने home button को दबाकर आप back आ गए ओर आपने internet को बंद कर दिया लेकिन यदि अब आप फिर से internet को बिना on किये instagram पर जाते है तो आप उन सभी चीजों को देख सकेंगे जो आपने internet ऑन करके देखी थी. ऐसा इसलिए हुआ की instagram app ने cache data बना लिया जोकी फोन मे save हो गया. जिसने आपके फोन के storage को तो घेरा ही भलकी internet को भी इस्तेमाल किया.
How to clear cache in android (In Hindi)?
अब दोस्तों आप समझ गए है की cache data क्या होता है और क्यूँ फोन मे आ जाता है. अब जानते है की android cache clear kaise kare या How to clear cache in android (In Hindi). हम आपको बता दे की आपके फोन मे सबसे ज्यादा cache data दो जगह पर मिलता है (1) आप जहाँ पर Browsing करते है जैसेकी- Chrome Browser. (2) आपके फोन की सभी Apps मे.
इन दो जगह पर ही cache data सबसे ज्यादा होता है, आइए अब जानते है cache data को इन दो जगह से clear कैसे करे।
सबसे पहले Browser से करे cache clear ऐसे?
दोस्तों सबसे पहले आपको cache clear अपने उस ब्राउजर से करना होगा जो आप इस्तेमाल करते है मेरे case मे में chrome browser इस्तेमाल करता हूँ तो मे आपको उससे ही cache clear करे बता देता हूँ लेकिन यदि आप कोई अन्य ब्राउजर का यूज करते है तो भी आपको वही सेटिंग्स देखने को मिलेगी, चलिए अब जानते है.
1- सबसे पहले Chrome Browser को ओपन करे।
2- ऊपर राइट साइड दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करके settings मे जाए।
3- अब आप यहाँ Privacy and security की सेटिंग पर क्लिक करे।
4- इसके बाद यहाँ पर Clear Browsing data के ऑप्शन पर क्लिक करे।
5- अब आपको यहाँ 2 ऑप्शन मिलते है Basic ओर Advanced.
6- आपको Advanced पर जाना है और Cached images and files के समाने बने box पर टिक कर देना है।
7- इसके अलावा आपको यहाँ कई विकल्प मिलते है आप चाहे तो उन्हे भी टिक कर सकते है।
8- इसके बाद आपको नीचे Clear data का बटन मिलता है क्लिक करे।
9- इसके बाद आपके browser का सभी cache data डिलीट हो जाएगा।
यदि आपके पास कोई अन्य ब्राउजर है जो आप यूज करते है तो आपको थोड़ा ढूँढना होगा बिल्कुल यही सेटिंग्स आपको वहाँ भी देखने को मिल जाएगी।
अब फोन की Settings से करे Cache clear ऐसे?
अपने ब्राउजर से cache clear करने के बाद अब आपको अपने फोन के अंदर से cache clear करना होगा जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
1- सबसे पहले फोन की settings मे जाए।
2- अब यहाँ आपको सर्च करना है storage, सर्च करके क्लिक करे।
3- यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन मिलती है आपको Apps पर जाना है।
4- इसके बाद आप यहाँ उन सभी apps की लिस्ट देख सकते है जो आपके फोन मे install है।
5- अब आपको इन सभी Apps के cache data को clear कर देना है।
6- इसके लिए आप उस app पर क्लिक करे।
7- जैसे ही क्लिक करेंगे clear cache का ऑप्शन मिल जाएगा, बस आपको क्लिक करना है।
8- ऐसे ही आप सभी apps का cache clear कर सकते है जिससे आपका बहुत सारा storage खाली हो जाएगा।
यह भी पढे—
Boost Internet Speed-Why is my internet so slow on my android phone
कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?
इस तरीके से कर सकते पुर फोन का cache clear?
यदि आपका फोन मे भी storage full होने की वजह से slow हो गया तो हमारे बताए गए इन तरीकों से आप अपने फोन के storage को free कर सकते है अपने फोन का सभी cache clear करके. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप How to clear cache in android यानेकी android cache clear kaise kare सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.