Internet

अभी-अभी लिया है नया फोन, तो जल्दी से करे इस सेटिंग को ON, नहीं रहेगा फिर चोरी होने का खतरा ?

Introduction:-

इंटरनेट की इस दुनिया मे सभी अपने पास एक स्मार्टफोन रखते है, अब चाहे वह महंगा हो या सस्ता लेकिन सभी अपना बेहद कीमती डेटा उसमे सेव करके रखते है. लेकिन स्मार्टफोन के होने के साथ-साथ आपके मन मे हमेशा एक डर बना रहता है की कहीं हमारा फोन कोई चोरी न करले, और चाहे आपका Phone Chori भले ही ना हो कभी ऐसा हो जाता है की आप मार्केट मे कहीं अपना फोन भूल जाते है या फिर आपकी पॉकेट से निकल जाता है. जिसका कोई भी फायदा उठा लेता है और आपको वापिस नहीं करता है. लेकिन यदि आप अपने फोन मे आज की हमारी इस पोस्ट मे बताई गई सेटिंग को on कर लेते है तो आप अपने फोन को बड़ी आसानी से ढूंढ सकते है. आगे आपको इस फोन की ट्रिक के बारे मे विस्तार से बताते है.

यह भी पढे—

कैसे कर लेता है कोई आपका Gmail Account Hack ?

नया फोन हो चाहे पुराना जल्दी से करे ये सेटिंग

भारत मे ज्यादातर लोग Android Phone का इस्तेमाल करते है क्यूंकी iPhone को लेना सभी की बजट से बाहर होता है. अब iPhone मे तो बहुत सारे विकल्प होते है जिससे की आपका खोया फोन मिल जाता है. लेकिन Android phone मे आपको ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जाती है. अब android phone ऐसी कोई सुविधा न होने के कारण हमे कोई एक एक्स्ट्रा App की जरूरत होती है. अब इसमे भी एक समस्या है की वह App ठीक से काम करे न करे.

phone chori ho gaya kaya kare

तो इसी वजह से हम आपके लिए बहुत ही ज्यादा ढूंढ कर और एक ऐसी जबरदस्त App को आपके सामने लाए है जोकि आपके Android Phone मे 101% वर्क करती है. इस App को आप नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इस App को डाउनलोड करने के बाद सेट करना होता है, जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

यह भी पढे—

कैसे कर लेता है कोई आपकी Location Track ?

इस जबरदस्त App को करे अभी डाउनलोड

1- सबसे पहले अपने फोन CrookCatcher – Anti Theft App को डाउनलोड करे।

2- जैसे ही आप इस App को ओपन करते है तो यहाँ आपके समाने Attempt limit का विकल्प आता है।

3- यहाँ पर आपको पहला ही चुन लेना है.

4- इसके बाद आपको इसमे अपनी एक Email id सेट करनी है।

नोट:- ध्यान रहे ईमेल आइडी वही डाले जिसका पासवर्ड आपको याद हो।

5- अब यह आपसे कुछ पर्मिशन लेती है जो आपको बड़े ध्यान से Allow करनी है।

6- अब जैसे ही इस App का सेटअप हो जाता है, इसका काम शुरू हो जाता है।

7- इस app मे आपको ऊपर साइड मे Home Button का लोगों मिलता है।

8- आपको यहाँ पर इस App का एक बार status चेक कर लेना है।

9- यदि Activate है तो अच्छी बात है, और यदि Deactivate है तो फट से Activate करे।

10- अब इस App को बंद कर दीजिए अब इस App के काम को समझिए।

   Download App

यह भी जाने—

यहाँ जाने इस App के काम को.

आपने इस App को डाउनलोड भी कर लिए, इसका सेटअप भी कर लिया, लेकिन अभी भी आपके मन मे एक शंका है जोकि हम भलीभाँति जानते है. आप सोच रहे होंगे की आखिर इस app का काम क्या है और कैसे पकड़ेगी ये फोन चोर को. चलिए अब हम आपको इस app के काम कर बारे मे बताते है.

मान लीजिए की आपका Phone Chori हो गया है तो अब वह चोर जिसने आपका Phone Chori कीया है वह आपके फोन के लॉक को ओपन करने की कोशिश करेगा. लेकिन उसको उसका Password या pattern नहीं पता होगा, तो वह एक दो बार गलत-सलत ट्राइ करेगा. और जिसके बाद यह App अपना काम कर देगी.

जैसे ही वह चोर आपके फोन पर गलत पैटर्न डालता है तो यह app आपके फोन के फ्रन्ट कैमरे से उसका फोटो क्लिक कर लेगी और उसकी Live Location आपकी Email id पर सेन्ड कर देगी. जिसके बाद आप अपनी उस Email id को किसी दूसरे फोन मे login करके उस चोर का फोटो और लाइव location देख सकते है और उस चोर को पकड़ सकते है.

अब तो चोर की खेर नहीं, अगर करली है ये सेटिंग

यदि आप अपने फोन मे अभी तुरंत ही इस App को डाउनलोड कर लेते है और सही से इसका सेटअप कर लेते है तो आपका फोन किसी का बाप भी चोरी नहीं कर सकता है. तो यदि आप भी अपने फोन से बहुत जायद प्यार करते है तो अभी जाइए और अपने फोन का चोरी प्रूफ बना लीजिए. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button