Free Fire Update Kaise Kare | How to Update Free Fire
Introduction:-
Table of Contents
Free Fire Update Kaise Kare: जैसा की आप सभी जानते है की कुछ दिन पहले ही Free Fire को Play Store से Remove कर दिया गया है जिसके बाद से ही Free Fire को Update करने मे बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है. क्यूंकी पहले तो आप सीधा प्ले स्टोर से है अपडेट किया करते थे. लेकिन यदि अब आप बिना Play store के Free Fire को अपडेट करना चाहते है और आपको नहीं पता की “Free Fire Update Kaise Kare” या “How to Update Free Fire” तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है तो यदि आप भी चाहते है अपने free fire को अपडेट करना, तो जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
बिना Play Store के Free Fire Update kaise kare
अब यदि दोस्तों आपके फोन मे play store से फ्री फायर अपडेट नहीं हो रहा है और अब आप जानना चाहते है की “बिना प्ले स्टोर के फ्री फायर अपडेट कैसे करे” या “How to Update Free Fire Without Play store” तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. किसी भी फोन मे बिना प्ले स्टोर के फ्री फायर को अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
1- सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाए।
2- इसके बाद Safety and Privacy पर क्लिक करे और Unknown Sources एनेबल करे।
3- अब आप नीचे दिए गए Download Now के बटन पर क्लिक करे।
यह भी पढे— Garena Free Fire Redeem Code Today
4- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको Download Now पर क्लिक करना है।
5- क्लिक करते ही Garena Free Fire APK फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा।
6- अब आपके द्वारा पहले इंस्टाल किया हुआ Garena Free Fire को अनइंस्टॉल कर दे।
7- इसके बाद फाइल ओपन करे और download पर क्लिक करे।
8- वहा आपको Garena Free Fire APK फाइल मिले जाएगा, उस पर क्लिक करे।
9- इसके बाद Next पर क्लिक करे।
सबसे आसान है यह तरीका
10- Next पर क्लिक करते ही Install का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।
11- क्लिक करते ही Garena Free Fire APK का इंस्टॉलेशन स्टार्ट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जायेगा।
12- इसके बाद फाइल ओपन करे और Garena Free Fire APK Path को कॉपी करे (Internal Storage/SD card > Android > APK > com.dts.freefireth)
13- अब आप अपने फेसबुक आईडी से लॉगिन करके गेम खेल सकते है।
- यह भी पढे– Paisa Kaise Kamaye Game Khelkar
तो कुछ इस तरह से आप बिना प्ले स्टोर के भी अपने फ्री फायर गेम को अपडेट कर सकते है।
Conclusion
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की “फ्री फायर अपडेट कैसे करे” और साथ ही बताया है “How to Update Free Fire Without Play store “ याने की बिना प्ले स्टोर के फ्री फायर अपडेट कैसे करे. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप फ्री फायर अपडेट कैसे करे भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर से बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Thankyou.
Thanks for sharing your thoughts about . Regards