Mobile ReviewSAMSUNG

Samsung Galaxy S22 Ultra Specifications, Price, Review in Hindi?

Introduction

हाल ही मे लॉन्च हुआ Samsung s22 सीरीज का सैमसंग गैलक्सी एस22 अल्ट्रा जो की 1 TB वेरिएंट के साथ आता है. आज हम इस पोस्ट मे Samsung Galaxy S22 Ultra Review in hindi? करने जा रहे है जानेंगे Samsung Galaxy S22 Ultra specifications, Samsung Galaxy S22 Ultra price in india, तो यदि आप भी उत्सुक है सैमसंग गैलक्सी एस22 अल्ट्रा के फीचर्स जानने के लिए, तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Samsung Galaxy S22 Ultra

Specifications of Samsung Galaxy S22 Ultra?

सैमसंग गैलक्सी एस22 अल्ट्रा फोन Android 12 पर आधारित है जो OneUI 4.1 कस्टम स्किन ऑफ द बॉक्स के साथ चलता है. यह फोन 6.8 इंच QHD+Edge Dynamic AMOLED 2x display ओर 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह फोन 240Hz सैपलिंग रेट, विज़न बूस्टर, आई कॉमफ़र्ट शील्ड ओर गोरिला ग्लास protection के साथ आता है. सैमसंग गैलक्सी एस22 अल्ट्रा फोन मे  Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1चिप सेट मोजूद है जिसे ग्राफिक्स के लिए ऐंड्रोनो जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. फोन मे आपको 12 GB तक LPDDRX RAM ओर 1 TB इन्टर्नल स्टोरेज दिया जाता है.

इस फोन मे आपको साथ मे S-PEN देखने को मिल जाता है जोकी 2.8 MS के रेस्पॉन्स के साथ देखने को मिल जाता है जिसे इस्तेमाल करने मे एक अलग ही लेवल का मजा आपको आने वाला है. अब यदि बात के इस फोन के बैटरी बैकअप की तो यह फोन 5000 mAh के बैटरी बैकअप के साथ आता है जिसमे Type-C USB डाटाकैबल ओर 45W का फास्ट चार्जर मोजूद है.

Camera Setup of Samsung Galaxy S22 Ultra?

यदि बात करे सैमसंग गैलक्सी एस22 अल्ट्रा फोन के कैमरा सेटअप की तो इस फोन मे आपको चार कैमरो का सेटअप दिया जाता है जिसमे 108 MP primary camera, 12 MP Ultra wide angle camera, 10 MP Telephoto camera ओर 10 MP( upto 10x optical zoom) camera दिया गया है और साथ मे LED flash मोजूद है. बात करे यदि फ्रन्ट कैमरे की तो 40 MP wide angle lens जोकी 4k 24fps video रिकॉर्डिंग देता है. अब आप अंदाजा लगा सकते है की आपके फोटो पर तो चार चाँद लगने वाले है.

Samsung Galaxy S22 Ultra price in india?

यदि बात करे इस फोन के प्राइस की तो यह फोन आपको 3 वेरिएंट के साथ अलग-अलग दामों पर मिलता है जिसमे से यदि आप इस फोन कॉ 12 GB RAM+256 GB storage के साथ खरीदना चाहते है तो यह फोन आपको 109,999 की कीमत पर मिलेगा. यदि आप 12 GB RAM+512 GB storage के साथ खरीदना चाहते है तो यह फोन आपको 118,999 रुपए की कीमत मे देखने को मिलेगा. वही 12 GB RAM+1 TB storage की कीमत 1,34,999 रुपए बताई जा रही है.

यह भी पढे—

Redmi Note 11 Pro+ 5G Review

Samsung Galaxy S21 FE 5G Full Review in Hindi

Realme 9 5G speed edition review in hindi

Conclusion 

तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मे Samsung Galaxy S22 Ultra review in hindi मे बताया है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और पसंद आया होगा आपको यह फोन बी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button