WhatsApp मे डिलीट मैसेज को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, यूजर देखकर बोले वाओ मजा आ गया, जाने कैसे करेगा काम ?
Introduction:-
Table of Contents
WhatsApp New Update: आज के समय मे जिस किसी के भी पास स्मार्टफोन है तो वह अपने स्मार्टफोन मे Whatsapp को जरूर से रखता है और उसका इस्तेमाल अपने दोस्तों से बाते करने, विडिओ शेयर करने, फ़ोटोज़ शेयर करने अन्य तरह के कामों को करने के लिए इस्तेमाल मे लाता है. आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Whatsapp पूरी दुनिया मे सबसे अधिक चलने वाला मैसेंजर एप है जो लगभग सभी भाषाओ के लिए काम करता है. लेकिन आए दिन इसमे कुछ न कुछ अपडेट आते रहते है जोकि आपकी बड़ी, से बड़ी परेशानी का हल बनते है. इसलिए आपको अपने whatsapp के सभी अपडेट को अच्छे से जानना और सीखना चाहिए. आज हम आपको इस पोस्ट मे व्हाट्सप्प के एक न्यू अपडेट के बारे मे बताने वाले है जिससे जानकर आपको बहुत राहत मिलेगी. चलिए जानते है.
WhatsApp New Update
अब यदि दोस्तों आप भी इस WhatsApp New Update को जानना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले अपने व्हाट्सप्प को अपडेट करना होगा. यदि आपको आपके व्हाट्सप्प मे यह अपडेट न आए तो फिर आपको क्या करना है उसके लिए आज की इस पोस्ट मे अंत तक बने रहे , आइए अब आपको इस अपडेट के बारे मे विस्तार से बताते है।
क्या है ये WhatsApp New Update
यदि बात करे व्हाट्सप्प के इस न्यू अपडेट की तो यह आपकी चैटइंग से जुड़ा है. दरअसल जब आप किसी अपने दोस्तों या फिर कोई भी, उसके साथ व्हाट्सप्प पर चैटइंग करते है. कभी -कभी ऐसा हो जाता है की आपने कोई गलत मैसेज भेज दिया है और फिर अब आप उसे पर्मानेंटली डिलीट करना चाहते है, लेकिन जैसे ही आपने उस मैसेज पर होल्ड किया तो आपसे जल्द बाजी मे वह मैसेज Delete For Me पर हो गया. लेकिन आपको करना था वो Delete For Everyone. तो अब क्या किया जाए.
अब आपको बता दे की ऐसी ही समस्या के समाधान के लिए यह अपडेट व्हाट्सप्प ने किया है. इस अपडेट के चलते आप अपने किसी भी Delete For Me पर कीये गए मैसेज को Recover कर सकते है याने की उसे UNDO कर सकते है. अब जब आप किसी भी मैसेज को Delete For Me करेंगे तो आपको वही पर ही नीचे UNDO का एक बटन मिलेगा जिससे आप उस मैसेज को वापस ला सकेंगे.
कैसे आएगा ये अपडेट
तो दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर इस नए अपडेट के बारे मे जानकारी दी है, तो आपको यह अपडेट बेहद ज्यादा पसंद आएगा, क्यूंकी इससे आपकी बहुत बड़ी प्रॉब्लेम का समाधान हो जाएगा. लेकिन इस अपडेट के आने के बाद कुछ लोगों का कहना है की यह हमारे व्हाट्सप्प मे नहीं आया है. तो यदि आपके व्हाट्सप्प पर भी ये अपडेट देखने को नहीं मिला है. तो फिर आपको अपने whatsapp को अपडेट करना होगा या फिर आपको Whatsapp Beta Join करना होगा. यदि आप Whatsapp Beta Join करना चाहते है तो उसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से कर सकते है.
यह भी जाने—
WhatsApp Par Delete Huye Message Kaise Padhe
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे हालही मे आए एक Whatsapp New Update के बारे मे बताया है जो आपके लिए बहुत ही यूजफुल है. आशा करते है आपको यह whatsapp update पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. तो यही था दोस्तों इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou