News

End of Mangalyaan Mission: 8 साल बाद ISRO की सबसे बड़ी उपलब्धि का हुआँ अंत, Mangalyaan हुआ अंतरिक्ष मे विलीन ?

Introduction:-

Mangalyaan Mission: नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब, उम्मीद करते है आप सभी अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे Mangalyaan Mission के End के बारे मे बताएंगे या कहे तो “End of Mangalyaan Mission” जैसा की आप सभी जानते है की Mangalyaan Mission एक ऐसा मिशन था जिससे भारत को एक अलग पहचान मिली थी. आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस Mangalyaan Mission की वजह से भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बना जिसने अपनी पहली ही कोशिश मे इस मिशन को सफल किया, यह मिशन भारत की अपनी स्पेस एजेंसी ISRO द्वारा किया गया था. लेकिन अब 8 साल बाद इसका अंत हो चुका है. आगे आपको आर्टिकल मे Mangalyaan के अंत की कहानी के बारे मे बताते है.

End of Mangalyaan Mission पूरी कहानी ?

बता दे की मंगलयान मिशन की लागत 450 करोड़ रुपये थी. ISRO ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि अब मंगलयान में ईंधन नहीं बचा है. पूरी तरह से खत्म हो चुका है. स्पेसक्राफ्ट की बैटरी भी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. हमारा मंगलयान से लिंक भी टूट चुका है. हालांकि इस बारे में देश की स्पेस एजेंसी ISRO ने अपने Official Twitter हैंडल से कोई जानकारी शेयर नहीं की है.

मंगलयान मिशन बहुत ही कम खर्च पर बनने वाला मिशन था, और कम से कम समय में बनाया गया था. वजन और मिशन के अनुसार बहुत ही कम कीमत में तैयार हुआ था. पांच अलग-अलग पेलोड्स को एकसाथ असेंबल करके एक साथ मंगल तक पहुंचाना. मंगलयान के मार्स कलर कैमरे से ली गईं तस्वीरों में से 1000 से ज्यादा फोटो से मार्स एटलस बनाया गया था.

End of Mangalyaan Mission

Mangalyaan Mission पर बनाई गई फिल्म ?

सभी को पता है की मंगलयान मिशन बहुत ही कम खर्च पर बनाया गया था लेकिन उसकी वजह क्या थी और क्यू इसके लिए सरकार पैसा नहीं दे रही थी और हाँ एक सवाल और की जहां हर मिशन के लिए कई-कई साल दिए जाते है वहाँ इस मिशन को इतना कम समय क्यूँ दिया गया. यदि आपके मन मे भी यही सब सवाल है तो आपको जरूर अक्षय कुमार की फिल्म Mission Mangal देखनी चाहिए. यह फिल्म Mangalyaan Mission की पूरी कहानी आपको सिर्फ सुनाती ही नहीं बल्कि दिखाती भी है. तो यदि आप इस मिशन के बारे मे और भी ज्यादा अच्छे से जानकारी चाहते है तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

यह भी जाने—

Chandigarh University MMS Leak Case – 60 छात्राओ की नहाते हुए विडिओ वाइरल, ये है पूरी कहानी?

Mangalyaan से टूटा संपर्क, तो अब क्या करेगा भारत ?

वैसे तो Mangalyaan को मात्र 6 महीने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन ये फिर भी अपनी उम्र से 16 गुना अधिक चला और बहुत ही कीमती जानकारी भारत को देता रहा. लेकिन अब इस मिशन के अंत के बाद सवाल ये उठ रहा है की अब भारत क्या करेगा. बताया जा रहा है की भारत Mangalyaan2 के बारे मे सोच रहा है हालांकि इसकी कोई जानकारी अभी कहीं से भी नहीं मिली है, लेकिन यदि भारत Mangalyaan 2 पर काम नहीं करता है तो जब तक मंगल से किसी भी तरह की कोई खबर नहीं आएगी और न ही कोई नई तस्वीर.

आशा करते है दोस्तों आपको हमारी आज की यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. तो यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भरत”

हमे फॉलो करे।

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button