News

Chandigarh University MMS Leak Case – 60 छात्राओ की नहाते हुए विडिओ वाइरल, ये है पूरी कहानी?

Introduction:-

Chandigarh University MMS Leak Case: इस समय दोस्तों सबसे बड़ी खबर जो या रही है वह है चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS Leak की, बताया जा रहा है की एक लड़की ने वहाँ पर मोजूद करीबन 60 लड़कियों की नहाते हुए विडिओ बनाई है और अपने दोस्तों को शेयर करके इंटरनेट पर अपलोड की है. आज हम आपको इस पोस्ट मे जो अभी तक इस कांड मे सामने आया है उसका पूरा सच बताने जा रहे है. कौन है वह लड़की जिसने ये किया और क्यूँ किया, क्या इसके पीछे कुछ वजह है पैसा या फिर कुछ ओर, आगे आपको इस पोस्ट मे पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.

Chandigarh University MMS Leak Case

यह कहानी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की है जहां पर एक बहुत बड़ा स्कैम चल रहा था. इसमे अभी तक बहुत सारे राज निकल कर आए है. जो हम आपको इस पोस्ट मे बारी-बारी से बताएंगे. आरोप है कि MBA की एक छात्रा गर्ल्स हॉस्टल में दूसरी लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाती थी. फिर वह उसे अपने दोस्तों के पास भेजती थी. MBA की छात्रा याने की उस लड़की का कहना है कि वह ऐसा लड़कों के कहने पर करती थी. खबर के मुताबिक, आरोपी सनी मेहता और उसका दोस्त रंकज वर्मा MBA स्टूडेंट को ब्लैकमेल कर रहे थे कि वे उसका प्राइवेट वीडियो वायरल कर देंगे. ये वीडियो खुद MBA स्टूडेंट ने सनी मेहता के कहने पर उसे भेजा था. दोनों आरोपी MBA स्टूडेंट  पर दबाव डाल रहे थे कि वह हॉस्टल मे मोजूद दूसरी लड़कियों के वीडियो बनाकर उन्हें भेजें, नहीं तो वे उसका वीडियो वायरल कर देंगे.

Chandigrah University MMS Leak Case

बाथरूम मे नहाते हुए बनाती थी विडिओ?

खबर के मुताबिक पता चला है की आरोपी लड़की हॉस्टल मे मौजूद दूसरी लड़कियों का बाथरूम मे नहाते हुए विडिओ बनाती थी. एक दिन जब वह लड़की वीडियो बना रही थी, तो उसे 6 लड़कियों ने ऐसा करते देख लिया. इसके बाद लड़कियों ने उससे पूछा कि वह वीडियो क्यों बना रही है? इसके बाद MBA की छात्रा ने दावा किया था कि उसने दबाव में वीडियो बनाए थे, लेकिन बाद में डिलीट कर दिए. बाद में उसने बताया कि उसे लड़कों ने ऐसा करने के लिए कहा था. हालांकि, शुरुआत में उसने कहा कि वह उसे लड़के को नहीं जानती. बाद में उसने सनी मेहता की फोटो दिखाई, जो शिमला में अपनी बेकरी चलाता है. इन 6 लड़कियों ने पहले इस मामले को वॉर्डन राजविंदर कौर के समाने रखा, फिर हॉस्टल की मैनेजर को बताया गया.

यह भी देखे—-

Anjali Arora Viral MMS Full Video 

Chandigrah University MMS Leak मामले मे अभी तक क्या हुआ?

यदि दोस्तों बात करे अभी तक इस मामले मे जो भी कुछ हुआ या समाने आया है उसकी तो हमने एक इसकी सूची बनाई है जिसको आप नीचे पढ़ सकते है.

1- 17 सितंबर को 6 लड़कियों ने हॉस्टल वॉर्डन से वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर शिकायत की.

2- हॉस्टल वॉर्डन ने फोन पर इसकी शिकायत हॉस्टल मैनेजर से की. मैनेजर ने आरोपी लड़की समेत सभी को बुलाया.

3- हॉस्टल मैनेजर ने 17 सितंबर को शाम 3 बजे पुलिस को बुलाया और आरोपी लड़की को उसके हवाले किया.

4- शनिवार शाम साढ़े सात बजे छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू किया. इसके बाद कुछ लड़कियां बेहोश हो गईं और एक को अस्पताल लाया गया.

5- पुलिस ने 18 सितंबर को सेक्शन आईपीसी की 354C और आईटी एक्ट की 66 C के तहत मामला दर्ज किया.

6- रविवार को यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर विरोध प्रदर्शन हुआ.

7- सोमवार को दोपहर 1.30 बजे प्रोटेस्ट खत्म किया गया.

8- खार कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

क्या है इसके पीछे का सच?

जैसा की दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट मे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले से जुड़ी लगभग सभी जानकारी सही तरीके से दी है. लेकिन एक सवाल जिसका जवाब शायद अभी किसी के भी पास नहीं है की उस लड़की ने ऐसा क्यूँ किया. जो भी अभी तक सामने आया है वह सिर्फ एक बयान के रूप मे सामने आया है इस बात का कोई पुख्ता सबूत किसी के पास नहीं है. यदि इस मामले मे कुछ और जानकारी हमे प्राप्त होती है तो हम आपके साथ शेयर जरूर करेंगे. तो दोस्तों यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button