Laptop की Screen बंद करते ही Laptop Shutdown हो जाता है, ऐसे ठीक करे?
Introduction:-
Table of Contents
Laptop ki Screen Band Karte hi Laptop Shutdown ho jata hai: यदि दोस्तों आपके पास एक laptop है और आप अपने laptop पर काम करते है लेकिन कई बार देखा जाता है की जब आप अपने laptop पर काम करते है तो जैसे ही आप अपने laptop की स्क्रीन को बंद करते है मतलब की अपने लैपटॉप को नीचे की साइड करते है या close करते है तो वह Shutdown हो जाता है. और फिर आपको अपने laptop को दौबारा से ओपन करना पड़ता है और जो आपका काम था बीच मे ही हट जाता है आपको फिर से स्टार्ट करना पड़ता है. यदि अभी-अभी आपने एक ने लैपटॉप खरीदा है तो यह समस्या आपको जरूर देखने को मिलेगी.
तो यदि आप भी इसी समस्या से परेशान है तो आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है की Laptop ki Screen Band Karte hi Laptop Shutdown ho jata hai kaise thik करे. हम आपको इस पोस्ट मे एक ऐसी सेटिंग बताएंगे जो यदि आप अपने लैपटॉप पर करते है तो उसके बाद जैसे ही आप अपने laptop को close करेंगे तो वह shutdown न होकर Sleep mode मे चला जाएगा और आप अपना काम वही का वही स्टार्ट कर सकते है। अब ऐसा आप करेंगे कैसे जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है।
Laptop ki Screen Band Karte hi Laptop Shutdown ho jata hai?
अब यदि दोस्तों आप भी यही जानना चाहते है की Laptop ki Screen Band Karte hi Laptop Shutdown ho jata hai तो अब हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. दरअसल आपके laptop मे कुछ ऐसी हिडन सीटींग दी रहती है जो आपको ऑन करनी होगी या उन्हे चेंज करना होगा जिसके बाद यदि आप अपने laptop को close करते है तो वह shutdown न होकर sleep मोड मे चला जाएगा और आपका कोई भी काम आपको फिर से स्टार्ट नहीं करना पड़ेगा. अब ऐसा आप कैसे करेंगे यह जानने से पहले हम आपको बता दे की जो सेटिंग हम आपको इस पोस्ट मे बताने जा रहे है वह सभी Laptop पर काम करती है।
बस आपको सभी स्टेप्स को ध्यान से देखना और समझना तो आप अपने लैपटॉप की इस बड़ी समस्या Laptop ki Screen Band Karte hi Laptop Shutdown ho jata hai को आसानी से ठीक कर पाएंगे. चलिए अब आपको वह सेटिंगस के बारे मे बताते है।
यह भी पढे–
कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है
अपनी Girlfriend की सही Location कैसे देखें?
kaise thik kare Laptop ki Screen Band Karte hi Laptop Shutdown ho jata hai?
अब यदि आप इस समस्या को ठीक करना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढे- और समझे।
1- सबसे पहले अपने Laptop के Control panel को ओपन करे।
2- अब यहाँ आपको एक सेटिंग देखने को मिलती है Power Option, क्लिक करे।
3- अब इसके बाद आपको यहाँ पर साइड मे choose what closing the lid does, क्लिक करे।
4- अब यहाँ पर आपको When i close lid- के समाने 2 कॉलम देखने को मिलते है।
5- अब यदि आप इनमे Sleep सेट करते है तो आप जब भी अपने laptop को close करेंगे तो वह sleep मोड मे चला जाएगा।
6- और यदि आप इन दोनों मे Do Nothing करते है तो।
7- जब भी आप अपने laptop को close करेंगे तो जैसा आप अपने लैपटॉप को करेंगे आपका लैपटॉप वैसा ही रहेगा।
तो कुछ इसी तरह से आप अपने laptop पर इस सेटिंग को चेंज कर सकते है.
Conclusion:-
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की यदि आपका लैपटॉप उसकी स्क्रीन को डाउन करते ही शट्डाउन होता है तो आप इस समस्या को कैसे ठीक कर सकते है बस आपको अपने लैपटॉप पर जाकर इस सेटिंग को चेंज करना होगा जिसके बाद आप अपने लैपटॉप की इस समस्या को सॉल्व कर सकेंगे. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou