AndroidTips & Tricks

Call Busy Hone Par Bhi Busy Na Bataye – दिन-रात बात करोगे तब नहीं बताएगा ये करो बस?

Introduction:-

Call Busy Hone Par Bhi Busy Na Bataye: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करता हूँ आप सभी बढ़िया होंगे. दोस्तों आज हम आपके लिए इस पोस्ट मे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है जोकी कुछ इस प्रकार है- की जब आप आब किसी के साथ कॉल पर होते है तो ऐसे मे आपके पास आने वाली तीसरी कॉल वाले को आपका नंबर busy बताता है. ऐसे मे उसे पता चल जाता है की आप कहीं और busy है. अब बात तो सही है जब आप busy है तो busy ही बताएगा. लेकिन हाँ यदि आप ऐसा होने देना नहीं चाहते है. याने की आप चाहते है की ‘Call Busy Hone Par Bhi Busy Na Bataye’ तो ऐसा आप बिल्कुल कर सकते है. जी हाँ जिसके बाद अप चाहे किसी के साथ दिन-रात बात करना फिर भी आपका नंबर बिजी नहीं बताएगा.

तो यदि आप भी इस बड़ी समस्या से परेशान है और चाहते है की मे चाहे अपने फोन से कितना ही कॉल करू पर Call Busy Hone Par Bhi Busy Na Bataye तो इसके लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Call Busy Hone Par Bhi Busy Na Bataye

अब यदि दोस्तों आप भी चाहते है की ‘Call Busy Hone Par Bhi Busy Na Bataye’ तो इसके लिए आपको अपने फोन मे एक सेटिंग को चेंज करना होगा. यहाँ पर हम आपको बता दे की आप इस पोस्ट मे बताई गई इस सेटिंग से कुछ ऐसा कर सकते है की जब आप किसी के साथ कॉल पर होंगे तो आने वाली तीसरी कॉल को आपका नंबर बिजी नहीं बताएगा वहाँ पर टूँ-टूँ होगी और कॉल कट जाएगा. वह सोचेगा की नेटवर्क प्रॉब्लेम है और आपके पास किसी भी तरह का कोई भी सवाल खड़ा नहीं होगा. तो हुई न दोस्तों कमाल कि सेटिंग जिससे आप Call Busy Hone Par Bhi Busy Na Bataye वाली सेटिंग कर सकते है.

Call Busy Hone Par Bhi Busy Na Bataye

अब हम आपको बता दे की इस सेटिंग को करने के हर फोन की तरीके अलग-अलग होते है. मतलब की जैसा की आप सभी जानते है की आजकल के जो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन आ रहे है टी उन सभी मे आपको Google Dialer देखने को मिलता है तो उन सभी फोन मे यह सेटिंग अलग तरह से निकलती है और जिनमे Google dialer नहीं उन फोन मे यह सेटिंग अलग तरह से निकलती है. आइए हम आपको दोनों तरीके समझाते है. सबसे पहले जानते है जिन सभी के फोन मे Google dialer है वह कैसे करेंगे.

यह भी जाने–

कैसे पता करे हमारी बात चित कोई Record कर रहा है

अपनी Girlfriend की सही Location कैसे देखें?

पहली ट्रिक- Call Busy Hone Par Bhi Busy Na Bataye?

1- सबसे पहले फोन के Google Dialler मे जाए।

2- ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करके setting पर क्लिक करे।

3- यहाँ पर आपको Calling accounts का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- अब आपके समाने फोन मे मोजूद सिम की लिस्ट आती है जिस पर आप यह करना चाहते है, चुने।

5- यहाँ पर आपको कॉल forwarding का एक विकल्प मिलता है क्लिक करे।

Phone की Setting से Jio Call forwarding kaise kare
Phone ki Setting se Jio Call forward kaise kare

6- जैसे ही आप कॉल forwarding पर क्लिक करते है तो आपके समाने 4 ऑप्शन आते है जैसेकी-

1- Always Forward. (2) Forward When Busy. (3) Forward When Unanswered. (4) Forward When Unreachable.

7- तो आपको यहाँ पर Forward When Busy पर क्लिक करके कोई भी एक नंबर ऐड कर देना है।

ध्यान रहे यहाँ पर कोई ऐसा नंबर add करे जो बंद या Switch Off हो, जिससे होगा ये की जब आप call पर बिजी होंगे तो आपका नंबर बिजी नहीं बताएगा. तो कुछ इस तरह से आपके उस फोन मे जिसमे Google Dialer रहता है ये सेटिंग कर सकते है. अब यदि आपके पास ऐसा फोन नहीं तो अब आपको ये सेटिंग कैसे करनी है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

दूसरी ट्रिक- Call Busy Hone Par Bhi Busy Na Bataye?

अब यदि आपके पास एक ऐसा फोन है जिसमे Google Dialer नहीं तो यह सेटिंग आपके फोन मे कुछ इस तरह से निकेलगी जैसे हमने आपको नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से बताया है.

1- सबसे पहले फोन के Dialer को ओपन करे।

2- अब यहाँ ऊपर दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करे।

3- इसके बाद यहाँ settings मे जाए।

4- अब यहाँ सबसे नीचे आपको एक Supplementary Services का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

5- अब इसके बाद यहाँ आपको Call Forwarding की सेटिंग मिल जाती है, क्लिक करे।

6- जैसे ही आप कॉल forwarding पर क्लिक करते है तो आपके समाने 4 ऑप्शन आते है जैसेकी-

1- Always Forward. (2) Forward When Busy. (3) Forward When Unanswered. (4) Forward When Unreachable.

7- तो आपको यहाँ पर Forward When Busy पर क्लिक करके कोई भी एक नंबर ऐड कर देना है।

ध्यान रहे यहाँ पर कोई ऐसा नंबर add करे जो बंद या Switch Off हो, जिससे होगा ये की जब आप call पर बिजी होंगे तो आपका नंबर बिजी नहीं बताएगा. तो कुछ इस तरह से आपके उस फोन मे जिसमे Google Dialer नहीं है ये सेटिंग इस तरह से कर सकते है.

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है आपके फोन की एक ऐसी सेटिंग के बारे मे जिससे आप यह काम ‘Call Busy Hone Par Bhi Busy Na Bataye’ कर सकते है. यह सेटिंग इन्ही दो तरीकों से निकलती है जो हमने आपको डिटेल्स मे ऊपर बताई है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button