Basic InfoGeneral Information informationInternetSarkari yojana

प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करें 2023 में ऑनलाइन मोबाइल से

नमस्कार दोस्तों! आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करें 2023 में ऑनलाइन के जरिये वो भी अपने mobile phone से आसानी से।

 दरसल कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो शिकायत तो करना चाहते हैं लेकिन। सही तरीका पता होने की वजह से वो लोग शिकायत नहीं कर पाते हैं और हाथ पे हाथ धरे बैठे रह जाते हैं।

 इसलिए हम आपको यहाँ पर शुरू से लेके अंत तक शिकायत कैसे करें पूरी जानकारी देंगे वो भी बहुत ही सरल ब सहज भाषा में। तो चलिए आज बढ़ते हैं

प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करें वो भी अपने mobile phone के जरिये

दोस्तो भारत की जनसख्या आज लगभग 125 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है। इनमे कई सारे लोग ऐसे भी होंगे जो सीधे प्रधानमंत्री को शिकायत करना चाहते हैं। 

अगर आप भी smartphone चलाते हैं यानी कि smartphone user हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भी घर बैठे बैठे प्रधानमंत्री से direct शिकायत कर सकते हैं। 

आपको नीचे दिए गए steps को आसानी से follow कर लेना है, जिनके माध्यम से आप अपने mobile phone से online शिकायत कर पाएंगे।

  • प्रधानमंत्री से शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको अपने smartphone या फिर laptop में google या फिर chrome पे जाकर PM INDIA type करना है और फिर enter कर देना है।
  • फिर इसके बाद आपको search में सबसे पहले pmindia.gov.in की website मिल जाएगी।
  • फिर आपको उस site पर क्लिक करना है। click कर लेने के बाद आपको अपनी भाषा का चयन कर लेना है। 
  • यानी कि अपनी भाषा चुन लेनी है। यहाँ पर आपको भारत की हर भाषा चुनने का option बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।
  • Website page पर सब कुछ पढ़ने के बाद, आपको पेज को नीचे ले जाना होगा। जब आप ऐसा करेंगे तो आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। 
  • पहला option अपने विचार या विचार साझा करने के लिए है, और दूसरा option प्रधान मंत्री को शिकायत लिखने के लिए है। 
  • अगर आपके पास कोई विचार है जिसे आप प्रधानमंत्री को भेजना चाहते हैं, तो आप पहले option पर click करके ऐसा कर सकते हैं। 
  • अगर आप शिकायत करना चाहते हैं तो आपको दूसरे option पर clickकरना होगा।
  •  और फिर आपको शिकायत फॉर्म भरना पड़ेगा। इसको भरने का तरीका हमने नीचे कुछ steps में दिया है आप उसे follow करें।

शिकायत form भरने का तरीका 

  • सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना होगा।
  • फिर नाम लिखने के बाद, चुनें कि आप लड़का हैं या लड़की। इसके बाद, उस देश का चयन मतलब select करें जिसमें आप रहते हैं।
  • भले ही आप किसी दूसरे देश से हों, फिर भी आप भारत के प्रधान मंत्री से बात कर सकते हैं।
  •  इसके बाद अपना पूरा पता और अपना mobile number लिखें। अपने नंबर से पहले भारत का code 91 शामिल करना याद रखें। 
  • आपका mobile number इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आपको अपनी शिकायत के लिए एक पंजीकरण नंबर प्राप्त होगा। यह नंबर आपकी शिकायत पर नज़र रखने में आपकी मदद करता है। 
  • अब आपको अपना email और पता भी दर्ज करना न भूलें।
  •  फिर, अपनी शिकायत के लिए श्रेणी चुनें। आपके पास एक बॉक्स है जहां आप अपनी शिकायत लिख सकते हैं। 
  • 4000 से ज्यादा शब्दों में आप अपनी शिकायत नही लिख सकते हैं। लेकिन याद रखें कि special character का उपयोग न करें। 
  • यदि आपके पास कोई दस्तावेज़ है, तो आप उन्हें pdf files में परिवर्तित कर सकते हैं और attach कर सकते हैं।
  •  अंत में, captcha code दर्ज करें और submit पर क्लिक करें।

CONCLUSION

आपकी शिकायत प्रधानमंत्री को भेज दी जाएगी।और आपके मोबाइल पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा. आप जब चाहें अपनी शिकायत की स्थिति देख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button