Tips & TricksMobileTechTech News

Mobile की बैटरी अब चलेगी 2 दिन अधिक|Mobile की बैटरी

Mobile की बैटरी

पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में सुधार आया है स्मार्टफोन के प्रोसेसर ज्यादा तेज और बेहतर बने हैं इसी के साथ ही स्क्रीन रेजॉल्यूशन और कैमरे भी बेहतर हुए हैं। लेकिन फोन की एक चीज हमेशा जो परेशानी देती है वो फोन की बैटरी है अक्सर लोगों को यह परेशानी रहती है कि उनके फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है आज हम इसी बारे में आपको बताएंगे

क्यों जल्दी खत्म होती है फोन की बैटरी

आज कल मोबाइल में हैवी सोफ्टवेयर चलना आम बात है ऐसे में उन्हें प्रोगेस करने में मोबाइल बैटरी की  खफत भी जल्दी हो जाती है मगर इसके अलावा भी बैटरी खत्म होने के कई कारण हो सकते है जैसे की बैटरी की लाइफ, एप्लिकेशन का अधिक होना,बैटरी की लाइफ,ब्राइटनेस सेटिंग,बैकग्राउंड प्रोसेसेस और नेटवर्क सिग्नल की कमी आदि सबसे ज्यादा मोबाइल बैटरी गेमिंग एप्लीकशन को चलाने में ही खत्म होती है। जानकारी को आगे बढ़ाते हुए हम आपको और भी बैटरी ज्यादा खर्च होने कारण बताते है

  1. पूरे दिन Mobile Data और Bluetooth चालू रखना।
  2. GPS लॉक्शन हमेशा चालू रहना।
  3. मोबाइल की ज्यादा ब्राइटनेस रखना।
  4. ज्यादा Hotspot का उपयोग करना।
  5. मोबाइल फोन में एक साथ कई एप्लिकेशन का उपयोग करना।
  6. Live Wallpaper का उपयोग करना।
  7. Battery Saving का उपयोग न करना।

बार बार मोबाइल चार्ज करने से भी बैटरी की लाइफ कम पड़ सकती है।

मोबाइल बैटरी लंबे वक्त चलाना चाहते है तो ये टिप्स फॉलो करें 

यदि आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो  बस आपको ये कुछ टिप्स फॉलो करने होगे। ये करते ही आपकी बैटरी की लाइफ बढ़ जायेगी इसके लिए आपको इन सेटिंग के बारे में जान लेना चाहिए

  1. मोबाइल को उसके साथ आय हुए चार्जर से ही चार्ज करे, यदि आप नियमित दूसरे चार्जर का उपयोग करते है, तो इसका प्रभाव कुछ समय के बाद आपके मोबाइल बैटरी पर दिखाई देगा।
  2. आपके Mobile & Mobile Appliction को समय पर Update करे.
  3. आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर Turn On Auto Brightness Funtion चालू कर देना है।
  4. ध्यान रहे अपने मोबाइल को पूरा चार्ज नही करना है तथा पूरी तरह से डिस्चार्ज भी नही करना है अर्थात आपको हमेशा अपने मोबाइल को 30 से 80% के बीच ही रखना चाहिए।
  5. इसके अलावा आपको मोबाइल सेटिंग में जाकर Turn On Power Saving Mode चालू कर देना है।
  6. अपने मोबाइल में से GPS System Off कर देना है।
  7. जितना हो सके उतना Personal Hotspot Off ही रखना है।
  8. इसके अलाव आपको अपने मोबाइल की Display को हमेशा ऑन करके रखना है, इससे मोबाइल की स्क्रीन 20 सेकंड के बाद Automatic Off हो जाती है।
  9. मोबाइल में फालतू के ज्यादा ऐप्स नही रखना चाहिए।
  10. इसके अलावा आपको अपने मोबाइल की Notification Off कर के ही रखना चाहिए।
  11. मोबाइल को कभी भी पूरा 100% चार्ज नही करना चाहिए
  12. मोबाइल को कभी भी भूलकर भी धूप में न रखे, इससे बैटरी पर बुरा असर पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button