Internet

आधार कार्ड मे पता चेंज कैसे करे | Aadhar Card me Address Change kaise kare Online 2023

Aadhar card, change aadhar card address online, how to change aadhar card address online process?

Introduction:-

आधार कार्ड मे पता चेंज कैसे करे: यदि दोस्तों आप भी अपने आधार कार्ड पर दिए गये Address को बदलना चाहते है लेकिन आपको नही पता की ‘Aadhar Card me Address Change kaise kare Online’ या ‘How to change aadhar card address online’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको पोस्ट मे यही महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए लेकर आए है जिससे आप अपने आप ही बिना कहीं जाए ही घर बैठे-बैठे आपने आधार कार्ड के एड्रैस को बदल सकते है. अपने आधार कार्ड मे पता चेंज करने के आपके पास कई करण हो सकते है आपके address मे गलती है, आप अपना स्थान बदल रहे है इत्यादि. कुल मिलाकर बात यह है की आप अपने आधार कार्ड के पते को चेंज करना चाहते है तो चलिए आज आपको बताते है पोस्ट को ध्यान से पढे।

Aadhar Card me Address Change kaise kare Online

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Aadhar Card me Address Change kaise kare Online’ या ‘How to change aadhar card address online’ तो हम अब आपको यही बताने वाले है. उससे पहले हम आपको बता दे की हम आपको यहाँ पर कुछ इसी तरह से महत्वपूर्ण जानकारी देते है तो आप हमे फॉलो जरूर से करे, अब चलिए Aadhar Card me Address Change करने के प्रोसेस को समझते है।

Aadhar card, change aadhar card address online, how to change aadhar card address online process?

Driving Licence Renewal kaise kare online

ऐसे करे अपने आधार कार्ड का पता चेंज?

पता बदलना एक आसान ऑनलाइन प्रक्रिया है और इसे यूजर्स खुद कर सकता है। अगर आप अपना पता बदल रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड में पता कैसे बदला जाए, तो घर बदलने के बाद आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) करने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले अपने आधार कार्ड पर पता बदलने या आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update) के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट, यानी https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

2- UIDAI वेबसाइट के होमपेज पर ‘मेरा आधार’ विकल्प पर क्लिक करें।

3- यहां, अपना आधार अपडेट करें सेक्शन में, ‘जनसांख्यिकी डेटा अपडेट करें और स्थिति जांचें’ पर क्लिक करें।

Aadhar Card me Address Change kaise kare Online 2023

4- अब यहाँ आपके समाने एक Login Page ओपन होगा यहाँ Login पर क्लिक करे,

5- इसके बाद आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालना होगा ।

6- इसके बाद यहाँ पर captcha डाले और get otp पर टेप करे।

7- अब आपके आधार लिंक नंबर पर एक otp आएगा वह डाले और आगे बढ़े।

Update Addhar Online Proccess

Aadhar Card me Address Change kaise kare Online 2023

8- इसके बाद अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आते है, यहाँ आपको Update Aadhar Online पर क्लिक करना है।

change aadhar card address online

9- अब यहाँ आपके समाने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको Address का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

change aadhar card address online

10- अब यहाँ आपको आपका सही address डाल देना है।

change aadhar card address online

11- यहाँ पर आपको कोई ऐसा अपना दस्तावेज भी अपलोड करना होगा जिसमे वह address हो जो अब आप चाहते है।

12- यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके पते को verify भी किया जा सकता है।

13- जैसे ही आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा।

14- भुगतान पूरा होने के बाद आधार कार्ड अपडेट प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

15- आपके यह करने के 90 दिनों के अंदर-अंदर इस पर कार्रवाई  की जाएगी।

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने आधार कार्ड मे पते को बदल सकते है वो भी बिना कहीं जाए।

Conclusion:-

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है की कैसे आप खुद ही अपने आधार कार्ड पर पते को बदल सकते है वो भी अपने फोन या फिर लैपटॉप से, यह प्रोसेस online होता है जिसे यूजर खुद कर सकता है. यदि आप भी करना चाहते है तो इस प्रोसेस को फॉलो करे. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक उर नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter,

Thankyou.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button