Aadhar Card पर कितने Sim मिल सकते हैं। – जानिए पूरी जानकारी
आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने Aadhar Card से कितने Sim ले सकते हैं, क्योंकि यह तो हम सभी जानते हैं कि आपको Aadhar Card से Sim मिलता है, लेकिन क्या आप यह जानते कि एक Aadhar Card पर कितने Sim ले सकते हैं, अगर नहीं जानते हैं और आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।
यह तो हम सभी जानते हैं कि अगर हमें पहले Sim की जरूरत पड़ती थी तो इसके लिए बहुत सारी प्रक्रिया करनी पड़ती थी Sim लेने के लिए हमको पहले Form भरना पड़ता था उसके बाद पहचान पत्र, photo passport size, उसके बाद यह सभी चीजें Sim Company के Center पर भेजी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप किसी भी Sim की Shop पर जाकर अपना Aadhar Card दिखाकर Sim ले सकते हैं, और 1 घंटे में ज्यादा से ज्यादा आपका Sim चालू कर दिया जाता है, और अगर आप एक व्यापारी हैं या किसी कंपनी के मालिक है तो Sim की आवश्यकता तो पड़ती ही रहती है ऐसे में Aadhar Card से Sim लेना बहुत ही आसान है।
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि कुछ समय पहले Aadhar Card Sim लेने के लिए जरूरी कर दिया गया था बिना Aadhar Card के आप कोई भी Sim नहीं ले सकते हैं, क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि हम किसी भी ID पर Sim ले लेते हैं, या फिर कोई भी आपकी Id पर Sim ले लेता है, और वह अगर कोई गलत काम करता है तो नाम आपका आ सकता है इसलिए Sim लेने के लिए Aadhar Card जरूरी हो गया है, इससे यह होता है कि अगर आप अपने Aadhar Card से किसी और को Sim दिलवाते हैं, तो जिम्मेदारी आपकी होगी लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आप एक Aadhar Card से कितने Sim ले सकते हैं, अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे।
Aadhar Card पर कितने Sim मिल सकते हैं।
कभी-कभी ऐसा होता है कि या तो हमारा Mobile Phone चोरी हो जाता है और उसमें हमारा sim भी होता है और उस Sim के अंदर बहुत सी हमारी personal जानकारी होती है, ऐसे में आपको वह Sim बंद कराकर दूसरा Sim लेना चाहिए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप एक Aadhar Card पर 18 Sim ले सकते हैं, यह Trai के नियम के मुताबिक है अगर आप नहीं जानते कि Trai क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें ट्राई भारत सरकार की एक संस्था है जिसे Telecom Regulator Authority of India नाम से जाना जाता है।
समय पहले Trai के नियमों के अनुसार एक Aadhar Card पर सिर्फ 9 Sim दिए जाते थे लेकिन अब इनकी संख्या 18 कर दी गई है, क्योंकि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें Sim की ज्यादा जरूरत पड़ती है, जैसे कि किसी भी कंपनी के मालिक को अधिक sim की जरूरत पड़ती है, ऐसे व्यवसाइको को देखते हुए एक Aadhar Card पर 18 Sim देने का नियम लागू कर दिया गया।
अब आप जान गए होंगे कि आप एक Aadhar Card पर कितने Sim ले सकते हैं, आपको भी ज्यादा Sim की जरूरत है और आपको यह नहीं पता था कि आप एक आधार कार्ड पर 18 Sim ले सकते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी अगर आप भी अपने Aadhar Card पर 1 या दो 2 ज्यादा Sim लेना चाहते हैं तो आसानी ले सकते हैं।
उम्मीद करते हैं हमारा यह आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे आगे भी जरूर शेयर करें और हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसे जानकारी भरे आर्टिकल लाते रहें।