Agnipath Scheme kya hai- युवा क्यूँ कर रहे है इसका विरोध, जाने इसके लाभ और नुकसान?
Introduction:-
Table of Contents
Agnipath Scheme:- नमस्कार दोस्तों उम्मीद है आप सब बड़िया होंगे, यदि दोस्तों बात करे युवाओ की तो हर कोई युवा अपनी ज़िंदगी मे कुछ बड़ा हासिल करने के लिए जी तोड़ महनत करता है. आपने देखा होगा की हर किसी क्षेत्र मे ज़्यादतर युवा Army मे जाने का सपना लिए फिरते है जसीके लिए वह बहुत ज्यादा महनत भी करते है. अब यदि बात करे Agnipath Scheme की तो यह भी युवाओ से जुड़ी भर्ती के लिए ही है, जिसका कुछ युवा बहुत ज्यादा विरोध भी कर रहे है और कुछ युवा इसे अपने लिए एक खास मोका भी समझ रहे है. आगे आपको बताते है की Agnipath Scheme kya hai , युवा अग्निपथ स्कीम का विरोध क्यूँ कर रहे है और क्यूँ कुछ युवा इसे एक खास मोका समझ रहे है, जानेंगे सबकुछ बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Agnipath Scheme Kya Hai in hindi?
अब यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की “Agnipath Scheme kya hai” या “What is Agnipath Scheme in hindi” तो हम आपको बता दे की भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को “Agnipath Scheme” की घोषणा की जिसके तहत हर किसी युवा को 4 साल के लिए SSB याने की सहस्त्र बलों मे भर्ती दी जाएगी. इस योजना मे जुड़े हुए युवाओ को “अग्निवीर” कहा जाएगा. आपको बता दे की इस साल 46,000 युवाओ को सहस्त्र बलों मे शामिल करने की योजना है. अब इस योजना की घोषणा के बाद कुछ युवाओ ने इसका विरोध किया और कुछ ने अपने लिए इस योजना को खास मोका समझा, ऐसा क्यूँ हो रहा है आगे आपको बताते है.
यह भी पढे—
लोन ग्राहकों को झटका, महंगा होगा लोन, बढ़ेगी EMI, जाने पूरी जानकारी?
क्यूँ कर रहे है युवा “अग्निपथ स्कीम” का विरोध?
उम्मीद है की आप अच्छे से अग्निपथ स्कीम को समझ गए होंगे, लेकिन इस योजना का कुछ युवा बहुत अधिक विरोध कर रहे है देश मे ज़्यादातर विरोध बिहार मे देखा गया है. बिहार के युवाओ का पक्ष है की हम सेना मे भर्ती होने के लिए सालों साल महनत करते तो फिर हमे सिर्फ 4 साल के लिए ही क्यूँ भर्ती कराया जा रहा है. युवाओ ने साफ-साफ कहा की हमे यह स्कीम मंजूर नहीं है. सरकार इसे जल्दी से वापस ले. तो दोस्तों ये थे वो युवा जो अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे है. अब आपको बताते है कुछ युवा क्यूँ इस योजना को अपने लिए एक खास मोका समझ रहे है.
कुछ युवा “अग्निपथ स्कीम” को समझ रहे है अपने लिए खास मोका, ये है वजह?
अब दोस्तों यदि बात करे इस योजना का समर्थन करने वाले युवाओ की तो हम आपको बता दे की कुछ युवा इस योजना को अपने लिए एक खास मोका समझ रहे है वह इसलिए, क्युकी यदि आप इस योजना मे भर्ती कर लिए जाते है तो आपको 4 साल तक सेना मे भर्ती होने का मोका मिल जाता है. जो भी इस योजना के तहत भर्ती होंगे उनमे से कुछ को आगे के लिए रख लिया जाएगा और कुछ को नौकरी छोड़कर वापस आना होगा. अब इनमे से जो नौकरी छोड़कर वापस आएंगे उन्हे कौशल प्रमाण पत्र दिया जाएगा, ताकि उन्हें अपने कौशल के आधार पर सरकारी या निजी नौकरी मिल सके.
इसके साथ-साथ ही यदि आपके पास कौशल प्रमाण पत्र है तो आपको पुलिस या फिर किसी अन्य नोकरी के लिए भूर सारे विकल्प होंगे, तो जो युवा इस योजना को कुछ इस रूप मे देख रहे है वह इस योजना को अपने लिए एक खास मोका समझ रहे है.
अग्निवीरो के लिए ये होगा मासिक वेतन ?
जैसा की हमने आपको बताया है की इस साल “Agnipath Scheme” के तहत करीब 46,000 युवाओ को SSB मे भर्ती किया जाएगा. इस योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा. अग्निवीरों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होगी और 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा. योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25% युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75% को नौकरी छोड़नी पड़ेगी. आगे आपको बताते है की छोड़कर आने वाले अग्निवीरों को कहा-कहा नॉकरी करने के अवसर होंगे.
अग्निवीरों को वापस आने के बाद कहा-कहा नॉकरी करने का मिलेगा मोका?
अब चलिए आपको बताते है की जो युवा इस योजना मे याने की अग्निपथ स्कीम से सेना मे भर्ती होंगे तो उनके वापस आने के बाद उन्हे कहा-कहा नोकरी करने के अवसर दिए जाएंगे. आपको बता दे की अभी कुछ निश्चित तो नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के हवालों से पता चला है की छोड़कर आने वालों अग्निवीरों को एक कोशल प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिसके तहत वह सरकारी या फिर निजी नॉकरी पा सकेंगे. इस विषय मे हर राज्य के मुखमंत्रियों ने अग्निवीरों को अलग-अलग अवसर प्रदान करने का वादा किया है. जैसे की उन्हे पुलिस मे रखा जाएगा आदि?
कुछ आपसी बाते?
देश का युवा ही नहीं भलकी देश का हर एक नागरिक देश की सेवा करने के लिए बेताब रहता है. मानो की यह सपना वह अपने जन्म के साथ लता है की मे भी सेना मे एक दिन जाऊंगा और देश की सेवा करूंगा. तो यह स्कीम उनके सपने को सच करने का एक मोका हो सकती है तो यदि अभी आप इस लेख को पढ़ रहे है तो इस “अग्निपथ स्कीम” मे आपकी क्या राय है, आप इसका समर्थन करते है या विरोध, या फिर इससे जुड़ा कोई भी आपके मन मे सवाल है तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है, और हमसे पुछ सकते है हम आपका रिप्लाइ देने की भरपूर कोशिश करेंगे, अभी के लिए बस इतना ही मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou