News

Agnipath Scheme Update: अब 21 नहीं 23 वर्षीय युवाओ की होगी भर्ती, लेकिन फिर भी नहीं रुक रहा विरोध,ये है वजह?

Introduction:-

Agnipath Scheme Update:- भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को “Agnipath Scheme” की घोषणा की थी जिसमे उन्होंने बताया की भारत के करीब 46,000 युवाओ को 4 साल के लिए SSB याने की सहस्त्र बलों मे भर्ती कराया जाएगा. उन्होंने बताया की जो भी युवा “Agnipath Scheme” के तहत सेना मे भर्ती होगा उन्हे “अग्निवीर” कहा जाएगा. वैसे तो इस स्कीम की पूरी जानकारी हम आपको इससे पहली पोस्ट मे दे चुके है जैसे की अग्निवीरों का मासिक वेतन कितना होगा, भर्ती होने के 4 साल के बाद कितनों को वापस आना होगा और कितने वही रहेंगे, यह सभी जानकारी हम आपको पहले ही दे चुके है, यदि यह सब आपको नहीं पता तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है.

Agnipath Scheme Update सरकार ने किया ये बदलाव, लेकिन नहीं रुक रहा विरोध?

अब यदि दोस्तों बात करे Agnipath Scheme मे किये गए बदलाव की तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत सरकार ने Agnipath scheme मे एक बड़ा बदलाव किया है. आपको बता दे की पहले Agnipath Scheme मे भर्ती होने की जो उम्र थी वह 17 से 21 साल तक थी लेकिन इस स्कीम के बड़ते विरोध को देखते हुए इस उम्र अवधि को अब 21 साल से बढ़ाकर 23 साल तक कर दिया है. लेकिन आपको बता दे की इस स्कीम मे हुए इस बदलाव के बाद भी देश के युवाओ का विरोध कम नहीं हुआ. बल्कि दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. आगे आपको बताते है की युवा अपने पक्ष मे क्या कहना चाहते है और उनकी क्या मांग है.

Agnipath Scheme Update
Agnipath Scheme Update

Agnipath Scheme मे युवाओ ने ये रखा अपना पक्ष, अब क्या होगा सरकार का फैसला?

आपको बता दे की “अग्निपथ स्कीम” के विषय मे कुछ युवाओ का समर्थन भी है और कुछ इसका बहुत ही तगड़ा विरोध भी कर रहे है. बता दे की इस स्कीम से जुड़ा सबसे बड़ा युवाओ का विरोध बिहार राज्य मे देखा गया है. हिंसा इतनी बढ़ चुकी है की वह गाड़ीया जला रहे है लूट पाट कर रहे है ट्रेनो मे आग लगाई जा रही तोड़ फोड़ मच रही है. जोकी भारत के लिए एक बुरा संकेत साबित हो सकता है. अग्निपथ स्कीम पर युवाओ का पक्ष है की हम सेना मे भर्ती होने के लिए पूरी ज़िंदगी महनत करते है तो हमे सिर्फ 4 साल ही क्यूँ, यह हमे बिल्कुल भी मंजूर नहीं है. सरकार इस योजना को तुरंत वापस करे. यही हमारा आखिरी फैसला होगा?

ये थी Agnipath Scheme Update

तो दोस्तों यही थी अभी की सबसे बड़ी Agnipath scheme update जो हमने आपको इस पोस्ट मे बताई है. इस स्कीम के बारे मे आपकी क्या राय है हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और इस स्कीम से जुड़ी हर update को जानने के लिए आते रहिएगा. अभी के लिए बस इतना ही मिलते है एक और नई अपडेट के साथ, तब तक “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button