Anne Frank कौन थी, जानकर रह जाएंगे दंग, मात्र 15 वर्ष मे मृत्यु, फिर भी सीखा गई दुनिया को जीने का सलीका ?
Introduction:-
Table of Contents
Anne Frank Kon thi: यदि दोस्तों आज आप इस लेख को पढ़ पा रहे है तो आज आप इस लड़की के बारे मे जानकर दंग रह जाएंगे जिसका नाम Anne Frank है. आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Anne Frank दुनिया की सबसे छोटी लेखिका है जिसने महज 15 साल की उम्र मे एक डायरी लिखी. लेकिन आपको यह सुनकर भी दुख होगा की Anni 15 साल की उम्र मे ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. Anne Frank की मृत्यु के बाद ही उसकी लिखी डायरी को पब्लिश किया गया था. बताया जाता है की बाईबिल ( Bible) के बाद यह डायरी दुनिया की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली डायरी है जिसे 60 से भी ज्यादा भाषाओ मे लिखा और पढ़ा जा चुका है. आगे आपको Anne Frank की जीवनी के बारे मे बताते है.
यह भी पढे—
Stefania Mărăcineanu कौन थी? मात्र 2 साल मे ले ली थी PHD की डिग्री, जाने पूरी जानकारी?
ऐन फ्रेंक जीवनी ? ( Anne frank biography in hindi)
ऐन फ्रेंक का जन्म 12 जून सन 1929 को जर्मनी के फ्रेंकफर्ट शहर मे हुआ था. वह एक यहूदी थी. जब वह 4 साल की थी तभी नजियों को जर्मनी पर नियंत्रण हो गया था. इसी के चलते उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा निदरलेंड के एम्सतर्दम मे और उसके नजदीक ही बिताया. आपको बता दे की Anne Frank की मृत्यु महज 15 वर्ष की आयु मे बैग्रेन बेलसेन के एक यातना शिविर मे टायफस फीवर, भूख, कमजोरी और यातना के कारण हुई. आपको बता दे की Anne को लिखना बेहद ज्यादा पसंद था और वह लेखिका बनना चाहती थी.
लेकिन ऐसा वह जीते जी नहीं कर सकी और जो उन्होंने ने एक डायरी लिखी उसके पब्लिश होने के बाद वह दुनिया की सबसे छोटी लेखिका बन गई. लेकिन ये होते हुए ऐन खुद नहीं देख पाई. आगे आपको लेख मे Anne की डायरी के बारे मे बताते है.
Anne Frank की डायरी?
आपको बता दे की Anne जब 13 साल की हुई तो ऐन के पिता ओट्टो फ्रेंक ने ऐन के बर्थ्डै पर बहुत सारे गिफ्ट दिए जिसमे की लाल चमकती एक डायरी थी. इसी डायरी मे ऐन लिखा करती थी और उस डायरी को अपना दोस्त मानती थी. Anne अपनी डायरी को प्यार से किट्टी बुलाती थी. ऐसा इसलिए क्यूंकी जहां ऐन रहती थी वहाँ ज्यादा लोग नहीं थे. ऐन ने अपनी जीवन की हर एक घटना का जिक्र इस डायरी मे किया है जिसे देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता की यह डायरी एक 13 साल की लड़की ने लिखी है. ऐन ने अपनी डायरी मे हर के बात को उस जज़्बात के और बिल्कुल सटीक तरीके से उतार है की आप सोच भी नहीं सकती है. आगे आपको लेख मे बताते है की उनकी यह डायरी पब्लिश किसने की थी.
किसने किया Anne की डायरी को पब्लिश?
आपको बता दे की फ्रेंक फेमिली की एक बहुत अच्छी दोस्त थी मीप गीस ( Miep Gies) जोकि यहूदी नहीं थी. लेकिन यहूदी न होकर भी फ्रेंक फेमिली की मदद करती थी और जरूरत की हर चीज उनको देती थी. जब नजियों ने फ्रेंक फैमिली को पकड़ लिया तो उसके बाद मीप गीस “सीक्रिट ऐनेक्स” मे आ गई और वहाँ पर पड़ा सारा समान अपने पास रख लिया जिसमे वह डायरी भी थी. जब ऐन के पिता यातना सिवीर से लोटे तब मीप गीस ने उन्हे वह डायरी दी. ऐन के पिता की दोस्तों ने उन्हे कहा की यह डायरी आपको पब्लिश करनी चाहिए और उन्होंने ऐसा ही किया.
आपको बता दी की इस डायरी के पब्लिश होने के बाद ही वह डायरी मीप गीस ने पहली बार पढ़ी थी और पढ़ने के बाद कहा था की यदि मे इस डायरी को पहले पढ़ लेती तो इसे जला देती क्यूंकी उस डायरी मे यहूदियों का जिक्र हुआ है और यहूदियों के मदद करने पर मुझे मृत्यु दंड मिल सकता था.
तो दोस्तों जैसा की आपने देखा कितनी ही कम उम्र मे इस लड़की ने अपना नाम पूरी दुनिया मे जिंदा कर दिया है. इसलिए कहते है की बेशक जिंदगी छोटी हो पर ऐसी हो जो दुनिया याद रखे. तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.