Basic InfoBiography

Ashish Chanchlani biography, Age, Height, Family, Girlfriend, Career & More

आजकल के समय में हर कोई अपने करियर की तरफ फोकस कर रहा है ऐसे में कोई अच्छी जॉब करना चाहता है तो कोई खुद का बिजनेस इन्हीं सबके भेज आजकल सोशल मीडिया का क्रेज में काफी बढ़ चुका है हर कोई सोशल मीडिया में अपने टैलेंट को किसी ना किसी तरह से दिखा रहे हैं ऐसे ही कई youtubers भी हैं जिनके बारे में आपने भी सुना ही होगा लेकिन अभी हम जिस youtubers की बात कर रहे हैं वह इंडिया के टॉप youtubers में से एक है। और आज हर कोई उन्हें जानता है उनका नाम है “Ashish chanchlani” यह यूट्यूब पर अपनी कॉमेडी वीडियो के लिए काफी फेमस है यह हमेशा अपनी नई नई वीडियो क्रिएट करके यूट्यूब पर डालते रहते हैं और इनकी वीडियो लोगों को काफी पसंद आती है जिसकी वजह से इनकी फैंस फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है और यह इंडिया के टॉप youtubers भी बन चुके हैं।

Ashish chanchlani: लेकिन यह सफर इतना आसान नहीं था कई मुश्किलों का सामना करते हुए उन्हें यह मकाम हासिल हुआ। आशीष चंचलानी पहले एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट थे लेकिन उनका मन इंजीनियरिंग की पढ़ाई में नहीं लगा इसके बाद इन्होंने धीरे-धीरे यूट्यूब पर अपनी छोटे-मोटे वीडियो डालना शुरू किया शुरुआत में इन्हें बहुत ही कम like, views मिलते थे लेकिन इन्होंने आशा नहीं छोड़ी इसके बाद और ज्यादा कॉमेडी वीडियो बनाकर यूट्यूब में डालने लगे जिसकी वजह से इन के वीडियोस काफी लोगों ने देखना शुरु किया और उन्हें काफी पसंद भी आई। इनकी मेहनत रंग लाई और आज इनके subscriber लगभग 23-24 million के पार है। 

अगर इतने सारे सब्सक्राइब होंगे तो कमाई भी उनके अच्छी खासी हो ही जाती है। Ashish chanchlani ही नहीं बल्कि उनकी बहन मुस्कान चंचलानी भी एक यूट्यूब पर ही है और वह मेकओवर का वीडियो यूट्यूब पर डालती है उनकी भी अच्छी खासी फैंस फॉलोइंग है। Ashish chanchlani ने अपने एक इंटरव्यू बताया कि जब उन्होंने पहली बार अपनी वाइंस वीडियो यूट्यूब पर डाली तो उनके आस पड़ोस वाले लोग उनके घर वालों को काफी ताने मारते थे कि आपका बेटा ऐसी गंदी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालता है

लेकिन इन सब बातों का उनके घर वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ा और आज हम देख सकते हैं कि Ashish chanchlani में कितनी बुलंदियां हासिल कर ली है यह देखकर उनके घर वाले भी काफी खुश हैं और अब बोलने वालों का भी मुंह बंद हो गया।

इस तरह से आप समझ गए होंगे कि आशीष चंचलानी ने कितनी ज्यादा मुश्किलों का सामना किया है अगर आप आशीष चंचलानी की पूरी लाइफ के बारे में, उनके परिवार ,उनकी फैमिली ,उनके कार, यूट्यूब जर्नी, उनकी नेटवर्क और उन्हें क्या पसंद है ,उन्हें कितने सारे अवॉर्ड्स मिले हैं इन सभी के बारे में जानना चाहते हैं, तो बनी रहिए हमारे ब्लॉग के अंत तक क्योंकि इस ब्लॉग के जरिए हम आपको यह सभी जानकारी देने वाले है।

Ashish chanchlani age Height and Weight

Ashish chanchlani का जन्म 8 दिसंबर 1993 को महाराष्ट्र के उल्लासनगर में हुआ था और अगर हम Ashish chanchlani कि 2021 मे उनकी उम्र की बात करें तो वह अभी 27 वर्ष के है। और उनकी height 178cm है। और अगर हम उनके वजन की बात करें ही उनका weight लगभग 90 किलोग्राम है।

Ashish chanchlani Girlfriend

Ashish chanchlani की अभी तक शादी नहीं हुई है और ना ही उनकी कोई गर्लफ्रेंड है वह भी पूरी तरह से सिंगल है और कोई भी रिलेशनशिप में नहीं है। उनका कहना है कि वह आगे और अपने कैरियर पर और ज्यादा फोकस करना चाहते हैं अभी इन सब चीजों से उन्होंने दूर ही बना कर रखी है।

Ashish chanchlani Instagram

Ashish chanchlani एक फेमस युटयुबर है। जाहिर सी बात होगी कि उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है सिर्फ यूट्यूब में ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम में भी उनके काफी follower है। और अगर हम अभी की बात करें तो Ashish chanchlani के इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स लगभग 11.5 million है। और साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम में कम से कम 1464 पोस्ट किए हैं और उनकी इंस्टाग्राम I’d है “@asishchanchlani”

Ashish chanchlani Family 

Ashish chanchlani के पिता का नाम ” Mr.Anil chanchlani ” है। और वह “Ashok- Anil Multiplex” के मालिक हैं।

उनकी माता का नाम “Mrs. Dipa Chanchlani” है। और उनकी माता भी Ashok- Anil Multiplex में “Financial analyst”है। Ashish chanchlani की एक बहन है जिनका नाम “Muskan chanchlani” है और वह भी एक youtuber ही है।

Aashis chanchlani carrer

अगर हम Ashish chanchlani के कैरियर की बात करें तो पहले वह एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट से लेकिन लगभग 2014 के आखिरी महीनों में उन्होंने एक वाइन वीडियो देखी जिसे देखकर उनकी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने सोचा कि वह भी ऐसी ही एक वीडियो बनाएंगे और फिर वह धीरे-धीरे वाइंस वीडियो बनाने लगे और अपनी कॉमेडी वीडियो को भी अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम में शेयर करने लगे।

लेकिन शुरुआत में काफी कम लोग उनकी वीडियो को देखते थे। और उनकी ऐसी वीडियो देखकर लोग उन पर काफी बुरे कमेंट भी करते थे लेकिन धीरे-धीरे उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शहर होने लगी जिससे उनके वीडियो पर बहुत सारे व्यूज आने भी शुरू हो गए। उसके बाद वह काफी फेमस भी हो गए उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके काफी सारे फ्रेंड्स भी बनने लगे।

Ashish chanchlani ने अपनी पहली वाइंस वीडियो दिसंबर 2014 में यूट्यूब पर अपलोड की। इसमें थोड़ा बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था उन्हें इसके बाद उनकी इस वीडियो ने धीरे-धीरे उन्हें अलग पहचान दिलाई क्योंकि लोगों को उनकी कॉमेडी और उनका बोलने का अंदाज बहुत ज्यादा पसंद आया शायद यही कारण है उनकी कामयाबी का।

Film promotions 

Ashish chanchlani ने कई सारे बड़े एक्टर के साथ भी वह स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। Shahid Kapoor और Akshay Kumar जैसे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए Ashish chanchlani के साथ हाथ मिला चुके हैं। सिर्फ यह दोनों ही नहीं बल्कि Raj kumar राव और Imran Hashmi Ashish chanchlani के साथ collab करते नजर आए। इसके साथ ही Ashish chanchlani के साथ Varun sharma और Kartik aryan, Manvi Kapoor भी देखने को मिले।

Ashish chanchlani Net worth

Ashish chanchlani का income का मुख्य स्रोत यूट्यूब ही है। जिससे वह लगभग 15 से 20 लाख महीना कमा लेते हैं। एक सोर्स के मुताबिक उनके पास लगभग 29 करोड की प्रॉपर्टी होने का दावा किया गया है।

Ashish chanchlani Car collection

Ashish chanchlani को ज्यादा लग्जरी कारों का शौक नहीं है। उनके पास एक Maruti Suzuki, swift dzire car है। जिसकी कीमत लगभग 7लाख के आसपास है।

Ashish chanchlani bike collection

Ashish chanchlani को आपने बहुत बार उनकी पसंदीदा बाइक में देखा होगा उस बाइक में उन्होंने अपनी कॉफी फोटोज भी सोशल मीडिया में शेयर की है। तो क्या अपनी वीडियोस में भी वह अपनी बाइक का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। और उनकी बाइक है Royal Enfield Thunderbird Bike । जिसकी कीमत लगभग 1.62 लाख के आसपास है।

Ashish chanchlani Bio.

Nickname Aashu
ProfessionsActor/YouTube creater

Siddharth Shukla Physical Stats & More.

HeightHeight in centimetres 180 cmHeight in Meter 1.8 Height in Feet 5 feet 11 inches
WeightWeight in Kilograms 90 kg(approx)
Eye ColourBlack
Hair ColourBlack

 

 

Ashish chanchlani Personal Life..

Date Of Birth8 December 1993
Aage (As Of 2021)27 years 
BirthplaceUllasnagar, Maharashtra, India
Zodiac SignScorpio
NationalityIndian
Home TownUllasnagar , Maharashtra
College/UniversityDatta meghe college of ingineering
Educational QualificationB.tech ( civil engineering), Course in accting
Marital StatusUnMarried
Food HabitAalu puri , Rajma chawal

Ashish chanchlani Family.

FatherMr. Anil Chanchlani
MotherMrs. Deepa Chanchlani
Brother/SisterMuskaan Chanchlani

Ashish chanchlani Favorites.

Favourite FoodAalu puri , Rajma chawal
Actor And ActressAkshay kumar , Sahid Kapoor
Favourite TV ShowN/A
FavouriteColourRed
FavouriteSongN/A
Favorite filmsMen in black

 

Ashish chanchlani Tv shows.

yearShow
2018Pyar tune kya kiya
2017Clas of 2017

 

 

Ashish chanchlani Award  

YearsAwardsCategories
2020ITA awardpopular digital influencers

Ashish chanchlani Interested fact

1- वह अपनी वीडियो में लड़कियों की भूमिका निभाना ज्यादा पसंद करते हैं।

2- वीडियो में जो वह लड़की के करैक्टर मे रोल करते हैं वह उनकी रियल लाइफ से भी इंस्पायर्ड है।

3- उन्हें कॉमेडी शो से ज्यादा सीटकॉम पसंद है।

4- उनका सपना था कि वो एक एक्टर बने।

5- क्या आप जानते हैं क्या आशीष चंचलानी के घर में सिर्फ उन्हें और उनकी बहन को छोड़कर सभी कोविड पॉजिटिव थे।

6- Ashish chanchlani की कुछ बुरी आदतों के बारे में बात करें तो वैसे तो वो स्मोकिंग नहीं करते लेकिन शराब पीते हैं।

7- इनके वीडियो में थोड़ी बहुत गालियां भी होती है जो कि आजकल आम बात है लेकिन यही इंटरेस्टेड बाद इनकी वीडियो को काफी अलग बनाती क्योंकि वह लोगों को बहुत पसंद आता है।

8- सिनेमा का पारिवारिक मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल है जिसमें यह कभी भी अपनी मनपसंदीदा एक्टर को देखकर एक्टिंग भी सीखते हैं।

9- खुद youtuber होने के बाद भी अपने आईडल youtubers से काफी कुछ सीखते हैं जिनमें लोगान पौल, अमांडा शेरनी, क्रिश्चियन ग्रोसो है। 

Conclusion 

Ashish Chanchlani आज के समय में इतनी ज्यादा फेमस यूट्यूब है कि सभी लोग इन्हे जानते हैं और आप ही उन्हें जानते होंगे और कहीं ना कहीं Ashish Chanchlani आपके फेवरेट यूट्यूब भी होंगे। ऐसे में अगर हमने आपको उनकी बायोग्राफी बता दी है तो आप नहीं समझे काफी ज्यादा खुश हो रहे होंगे । क्योंकि हर किसी की इच्छा होती है कि मैं अपने फेवरेट यूट्यूबर के बारे में या एक्टर के बारे में जा।ने अगर आपको हमारी जानकारी पसंद नहीं है तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले। साथ ही अगर आपको इसके अलावा किसी भी यूट्यूब या टीवी एक्टर्स या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री के किसी भी एक्टर या अभिनेत्री के बारे में जानना है तो आप हमेशा कमेंट सेक्शन बता सकते हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button