खत्म हुई टेंशन: अब बिना internet के भी कर सकते है Gmail से Mail सेंड, करना होगा बस ये काम, आ गए मजे?
Introduction:-
Table of Contents
Bina Internet Mail kaise bheje: इंटरनेट की इस दुनिया मे बिना इंटरनेट के रहने की कल्पना भी करना बेहद मुश्किल है. आज आपके पास कुछ हो या ना हो लेकिन एक Android Smartphone जरूर होता है और यदि आपके पास यह फोन मोजूद है तो जरूर आपके पास अपना कोई इंटरनेट प्लान होगा. सभी अपनी जरूरत के हिसाब से अपने फोन पर इंटरनेट का रिचार्ज कराते है. लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की आपका इंटरनेट प्लान खत्म हो गया है और आपको एक बहुत ही जरूरी email send करना है. जिसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होती है।
यदि कैसे हो आप अपने Gmail से बिना किसी internet के mail को भेज पाए. अभी आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है बिना इंटरनेट के भी कहीं Gmail से Email सेन्ड किया जा सकता है. यदि ऐसा है तो आपका यह सोचना गलत है अब आप अपने जीमेल से बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के Email को सेंड कर सकते है. जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
यह भी जाने —
Android Phone me RAM Kaise Badhaye
Bina Internet Mail kaise bheje
यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की “Bina Internet Mail kaise bheje” या “How to Send Mail Without Internet” तो आज हम आपको इस पोस्ट मे यही सब जानकारी देने जा रहे है. बता दे की अब आपके फोन मे Gmail App को बहुत ही स्मार्ट कर दिया है लेकिन बिना इंटरनेट के किसी को भी ईमेल भेजने के लिए आपको अपने फोन मे Gmail App को नहीं बल्कि mail.google.com की वेबसाईट पर जाना होगा जिसके लिए आपको अभी से ही एक सेटिंग करनी होगी जोकि हमने आपको बड़े विस्तार से इन नीचे दिए गए स्टेप्स को मदद से बताई है. आइए जानते है.
ऐसे भेजे बिना इंटरनेट के अपने Gmail से Email
1- सबसे पहले फोन के Chrome Browser को ओपन करे।
2- अब आपको यहाँ पर mail.google.com इस वेबसाईट को ओपन करना है।
3- अब यहाँ सेटिंग मे जाए।
4- अब आपको ऊपर की साइड बहुत सारी सेटिंग्स देखने को मिल जाती है।
5- यहाँ पर आपको एक Offline का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
6- अब यहाँ पर Enable Offline Mail की सेटिंग को ऑन करे।
7- अब आपको एक काम और करना है अब इस पेज को बुकमार्क करे।
8- इससे यह होगा यह की आप इस पेज को बिना इंटरनेट के भी यूज कर सकेंगे।
तो कुछ इस तरह से आप अपने फोन से बिना इंटरनेट के Gmail से Mail से भेज सकते है.
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की “Bina Internet Mail kaise bheje” या “How to Send Mail Without Internet” यह ट्रिक आपकी निजी ज़िंदगी मे काफी जायद मदद कर सकती है तो जाइए और अभी इस सेटिंग को ऑन कीजिए. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक “जय हिन्द जय भारत”
हमे फॉलो करे.
Thankyou