बिना किसी App के एक नंबर से दो फोन मे WhatsApp कैसे चलाए?
Introduction:-
Table of Contents
Bina kisi app ke ek number se do phone me whatsapp kaise chalaye: क्या दोस्तों आपके पास भी दो मोबाईल फोन है और आप चाहते है की उन दोनों फोन मे मेरे एक ही नंबर से WhatsApp चले, लेकिन साथ ही आप यह भी चाहते है की ऐसा करने के लिए मुझे किसी App को भी डाउनलोड न करना पड़े. तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे यही जानकारी देने जा रहे है की “Bina kisi app ke ek number se do phone me whatsapp kaise chalaye” या ‘ek number se 2 whatsapp kaise chalaye’ आज से पहले आपने ऐसा करने के लिए किसी App का सहारा लिया होगा या फिर Chrome Browser मे जाकर Whatsapp web का इस्तेमाल किया होगा. लेकिन आज हम आपको कुछ नया बताने वाले है.
जिससे आपको कोई App भी डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा और आपका काम भी हो जाएगा. अब कैसे करेंगे आप यह काम जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
Bina kisi app ke ek number se do phone me whatsapp kaise chalaye
आज से पहले आपने इंटरनेट पर बहुत से तरीके देखें और आजमाएं होंगे जिससे आप अपने एक ही नंबर से दो फोन मे whatsapp चला सकते है. लेकिन वहाँ पर समस्या एक है की क्या तो आप ऐसा App की मदद से कर सकते है या फिर Chrome Browser मे Whatsapp web को ओपन करके. तो दोस्तों कैसा हो यदि आपको यह सब कुछ ही ना करना पड़े और आपके दूसरे फोन मे भी सैम ऐसा ही Whatsapp चले जैसा की आपके पहले फोन मे, तो सोने पर सुहागा हो जाए. तो यदि आप चाहते है ऐसा करना तो उससे पहले हम आपको बता दे की.
जिस तरीके के बारे मे हम आपसे बात कर रहे है दरअसल वह WhatsApp का Update है जिसकी मदद से आप अपने एक नंबर से दो फोन मे whatsapp चला सकते है वो भी बिना किसी App के. अब क्या है ये update आइए आपको विस्तार से बताते है।
यह भी जाने–
Instagram par bina Seen Kare Message Kaise Padhe – 3 Easy Tricks Try Now
Instagram ki Call History kaise Nikale aur kaise Delete Kare
इंस्टाग्राम पर Message Hide कैसे करे या कैसे छुपायें?
Bina kisi app ke ek number se do phone me whatsapp kaise chalaye
1- सबसे पहले अपने दूसरे फोन मे WhatsApp App को डाउनलोड करे।
2- अब इसे ओपन करे।
3- जब आप यहाँ आपके पास Number डालने का विकल्प आता है।
4- तो आपको यहाँ ऊपर राइट साइड दी गए 3 डॉटस पर क्लिक कर देना है।
5- अब यहाँ आपको एक QR Code का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
नोट: जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की यह Whatsapp का एक Update है तो हो सकता है आपके पास यह विकल्प न आए तो फिर आप इस फीचर का लाभ नहीं उठा सकते है क्यूंकी यह अभी WhatsApp Beta पर Test किया जा रहा है।
6- इसके बाद आपके सामने के QR Code आ जाएगा जिसे आपको अपने पहले Whatsapp से Scan करना है।
7- इसके लिए अपने पहले फोन के Whatsapp मे जाए, और 3 डॉटस पर क्लिक करे।
8- यहाँ आप Linked Device पर क्लिक करे।
9- इसके बाद आपके समाने एक Scanner आ जाएगा अब यहाँ पर अपने दूसरे फोन के qr code को स्कैन करे।
तो कुछ इसी तरह से आप बिना किसी App के एक नंबर से दो फोन मे whatsapp चला सकते है।
यह भी जाने–
दूसरे को पता लगे बिना Call Recording कैसे करे
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप बिना किसी थर्ड पार्टी App के अपने एक ही नंबर से दो फोन मे whatsapp चला सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.