दिलवाले दुल्हनियाँ ले जाएंगे(DDLJ): बड़े पर्दे पर दौबारा रिलीज हुई शाहरुख की ये फिल्म, जाने क्या थी वजह और कितनी की कमाई?
Introduction:-
Dilwale Dulhaniya Le Jayenge(DDLJ): फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे ने बॉलीवुड को एक बड़ा स्टार दिया जिसको आज देश का बच्चा-बच्चा जनता और पसंद करता है. आपको बता दे की उन्हे बॉलीवुड मे किंग खान, बॉलीवुड का बादशाह, रोमांस किंग, किंग ऑफ बॉलीवुड जैसे नामों से पुकार जाता है और जिनका नाम है शाह रुख खान. जी हाँ दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की एक बार फिर शाह रुख खान अपनी नई फिल्म ‘पठान’ को लेकर आ रहे है जिसने की पूरे यूट्यूब पर तहलका ही मचा रखा है. यदि अपने वह टीज़र नहीं देखा है तो हम आपको उसका लिंक नीचे दे देंगे आप देख सकते है.
अब बात करते है की 90 के दशक की यह फिल्म Dilwale Dulhaniya Le Jayenge एक बार फिर से रिलीज की गई है और बताया जा रहा है की इस फिल्म ने आज के समय मे भी एक दमदार कलेक्शन कीया है और जहां पर इस फिल्म के शो थे वह पर हाउस फुल का बोर्ड लगा दिया. आगे आपको इस फिल्म के दोबारा रिलीज और कमाई के बारे मे बताते है.
यह भी देखे—
Pathaan Movie Teaser: फिल्म इंडस्ट्री पर आग लगाने जल्द आएगी शाहरुख खान की ‘पठान’ देखे दमदार टीज़र ?
क्यूँ किया गया DDLJ को दोबारा रिलीज
यदि बात करे इस फिल्म की तो इस फिल्म ने शाह रुख खान को वो मोकाम दिया जिसके वह हकदार भी है. फिल्म ने उस समय मे 102 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और इसकी कुल लागत थी 4 करोड़. यदि आज के Comparison मे इस फिल्म की कमाई देखी जाए तो 500 करोड़ से भी ज्यादा कमाई होती है. फिल्म को इस देश से ही नहीं बल्कि कई देशों ने पसंद किया. आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की कोरोना काल से पहले इस फिल्म को अक्सर बड़े पर्दे पर दिखाया जाता था. लेकिन कोरोना की वजह से यह बंद हुआ लेकिन इस खबर को देख कर लगता है की इस फिल्म के शो फिर से शुरू होने वाले है।
यदि बात करे इस फिल्म के दोबारा रिलीज करने की तो आपको बता दे की इस फिल्म को 2 नवंबर 2022 को रिलीज कीया गया था. जी हाँ और यह वही दिन है जिस दिन शाह रुख खान और बॉलीवुड किंग ने जन्म लिया था. शाह रुख खान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इस फिल्म को बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज किया गया था. आगे आपको फिल्म के रिलीज होने पर दमदार कमाई के बारे मे बताते है.
यह भी जाने—
Phone Bhoot और Mili जैसी फिल्मों को भी किया पीछे, जाने कलेक्शन
यदि बात करे फिल्मDilwale Dulhaniya Le Jayenge (DDLJ) कलेक्शन की तो आपको बता दे की फिल्म को कुछ ही लिमिटेड स्क्रीन पर रिलीज किया गया था और टिकट 112 रुपए का रखा गया. जिसके बाद भी फिल्म ने 25 लाख का कारोबार किया. वही इसी फ्राइडे रिलीज हुई फिल्म ‘मिली’ और ‘फोन भूत’ के पहले दिन का कलेक्शन क्रमश: 75 लाख और 2 करोड़ रहा. तो आप यही से ही अंदाजा लगा सकते है की 1400 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली यह दोनों फिल्म और कुछ ही लिमिटेड स्क्रीन और लो टिकट प्राइज़ के साथ रिलीज हुई DDLJ का कलेक्शन कितना है.
फिल्म ने आज भी वही कर दिखाया जो वर्षों पहले किया था. यदि फिल्म को आज भी आज के समय के टिकट प्राइज़ के साथ रिलीज किया जाता तो कलेक्शन करोड़ों पहुँच जाता. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.