Whatsapp

एक WhatsApp को दो फोन मे कैसे चलाए ? | How to Use One Whatsapp on Two Phones

Introduction:-

Ek WhatsApp ko Do Phone me Kaise Chalaye: क्या आपके पास भी भी दो फोन है लेकिन जिसमे आप एक ही नंबर से Whatsapp चलाना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की ‘Ek WhatsApp ko Do Phone me Kaise Chalaye’ या ‘How to Use One Whatsapp on Two Phones’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस पोस्ट मे, यही जानकारी देने जा रहे है. दरअसल कई बार ऐसा होता है की आपको जरूरत होती है अपने दोनों डिवाइस मे एक ही whatsapp को यूज करने की जिसका बेहद ही आसान तरीका आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने और समझाने वाले है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

Ek WhatsApp ko Do Phone me Kaise Chalaye

क्या दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘Ek WhatsApp ko Do Phone me Kaise Chalaye’ या ‘How to Use One Whatsapp on Two Phones’ तो आपको इसका जवाब मिल जाएगा, लेकिन उससे पहले आपको हमारे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से समझना और अपने फोन मे अप्लाइ करना होगा तभी आप अपने एक व्हाट्सप्प को दो फोन मे चला सकेंगे. अब आपको बता दे की ऐसा करने के लिए आपको अपने उस फोन मे एक छोटी सी App को डाउनलोड करना होगा जिसमे आप ये दूसरा whatsapp चलाना चाहते है, इस App को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. अब App को डाउनलोड करने के बाद आपको क्या प्रोसेस फॉलो करना है उसके लिए नीचे दिए गए  स्टेप्स को फॉलो करे.

Ek WhatsApp ko Do Phone me Kaise Chalaye

यह भी जाने—

अपने पार्टनर की WhatsApp Chat को पढे अपने मोबाईल मे, ऐसे और खोल दे उसकी पोल?

ऐसे चलाए दो फोन मे एक ही whatsapp ?

1- सबसे पहले उस फोन मे Whats Web App को डाउनलोड करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब यहाँ पर आपको एक Whats Web का विकल्प मिलता है, क्लिक करे।

4- इसके बाद आपके समाने एक QR Code आ जाता है, इस QR code को अपने Real Whatsapp से स्कैन करे।

5- अब आपने उस फोन मे whatsapp ओपन करे, जिसमे पहले से Whatsapp है।

6- अब यहाँ ऊपर दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करे।

7- अब यहाँ Linked Device पर क्लिक करे।

8- इसके बाद आपके आपके समने एक Linked a Device का बटन मिलता है, Tap करे।

9- अब आपके सामने एक Scaner ओपन होगा जहां पर आपको वह QR Code Scan कर लेना है।

10- इसके बाद आपका whatsapp दोनों फोन मे चल जाएगा।

   Download App

यह भी जाने–

WhatsApp Se Location Kaise Dekhen – क्या झूठ तो नहीं बोल रहा आपका दोस्त, ऐसे पकड़ो?

तो कुछ इसी तरह से आप अपने एक व्हाट्सप्प को दो फोन मे चला सकते है।

Conclusion:

आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की कैसे आप अपने एक ही whatsapp को दो फोन मे चला सकते है. यदि आपको कभी भी जरूरत पड़ती है या फिर नहीं भी पड़ती है लेकिन आपको इस ट्रिक के बारे मे पता होना चाहिए शायद ऐसा हो की कभी फ्यूचर मे आपके काम आ जाए. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’

हमे फॉलो करे.

FacebookInstagramTwitter, पर।

Thankyou 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button