EPFO New Users Alert : EPFO यूजर्स Alert, तुरंत चेक करें EPFO New Notice के बारे में डिटेल्स?
Introduction:-
Table of Contents
EPFO New Users Alert: इंटरनेट की इस दुनिया मे सभी कुछ अब आप अनलाइन कर सकते है. अब जितना आपको online काम करना आसान हो गया है उतना ही अधिक खतरा आपके साथ फ्रॉड होने का हो गया है. साइबर क्राइम की रिपोर्ट्स की माने तो रोजाना हजारों से अधिक तादात मे लोग online frod के शिकार होते है. इसी के चलते EPFO ने new users के लिए एक अलर्ट जारी किया है , जिसकी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे है. EPFO की ओर से कहा गया है कि संगठन से मोबाइल फोन, ई-मेल, व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जानकारी नहीं मांगी जाती है. अगर आपसे कोई ऐसी जानकारी मांगता है तो वह फ्रॉड हो सकता है.
(अलर्ट जारी ) EPFO New Users Alert
जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की आज हम आपको इस पोस्ट मे EPFO New Users Alert के बारे मे जानकारी देने जा रहे है बता दे की रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को EPFO की ओर से ईपीएफ के रूप में पेंशन का भुगतान किया जाता है. EPFO का गठन श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस पेंशन की देखभाल के लिए किया गया है. ऐसे मे यदि आप भी EPFO के सदस्य है तो आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है.
EPFO ने जारी किया ये अलर्ट सभी धारक ध्यान दे?
Employees’ Provident Fund Organization (EPFO ) ने जारी की गाइडलाइंस संगठन ने हाल ही मैं ट्विटर के जरिए अपने सदस्यों को एक नई चेतावनी दी है. आजकल मैसेज या कॉल के जरिए कुछ लोग खुद को संगठन का कर्मचारी बताकर सदस्यों से उनकी निजी जानकारी जैसे उनका यूएएन नंबर, पैन नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, यूजर आईडी और पासवर्ड मांगते हैं. लेकिन असल में ये लोग धोखेबाज होते हैं और आपका पैसा बैंक से साफ कर देते हैं. अपने सदस्यों को इसी तरह की धोखाधड़ी से बचाने के लिए EPFO की ओर से कहा गया है कि संगठन कभी भी किसी अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए किसी व्यक्ति से उसकी निजी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी नहीं मांगता है.
ऐसे मे यदि आपसे कोई whatsapp या call या फिर किसी भी माध्यम से आपका UAN नंबर माँगता है तो आप बिल्कुल न दे क्यूंकी UAN नंबर और पासवॉर्ड डालकर आप EPFO पर लॉगिन कर सकते है ऐसे मे वह आपके अकाउंट के साथ छेड़ा छाड़ी कर सकता है. किसी भी तरह का आपको OTP भी शेयर नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से भी आपके साथ कुछ गलत हो सकता है और आप फ्रॉड के शिकार हो सकते है.
यह भी जाने—
1- EPFO Interest Credit Date: खातें में इस दिन आएगा ब्याज का पैसा, देखें EPFO का नया आदेश
2- EPFO PF Interest Update : EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द ही खाते में आएंगे ₹81000
3- EPFO से जुड़ा मोबाईल नंबर कैसे चेंज करे
निष्कर्ष:-
आज हमने आपको इस पोस्ट मे EPFO New Users Alert के बारे मे बताया है जो सभी EPFO धारक को पता होना बेहद ज्यादा जरूरी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई update के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Thankyou.