EPFO PF Interest Update : EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द ही खाते में आएंगे ₹81000?
EPFO PF Interest Update, Employee Provident Fund Organization, Employee Provident Fund Organization Update, EPFO
Introduction:-
Table of Contents
EPFO PF Interest Update: दोस्तों आज की यह खबर उन सभी के चेहरों पे एक मुस्कान लेकर आएगी जोकी EPFO से जूड़े हुए है. इस समय EPFO (Employee Provident Fund Organization) की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आए है की आप से के EPFO धारकों के खाते मे पैसे आने वाले है. जिससे देखने के बाद सभी एम खुशी की लहर दौड़ रही है. अब क्या यह खबर और कैसे आएंगे आपके खाते मे पैसे जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, और ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारी इस वेबसाईट को जरूर से फॉलो करे.
EPFO PF Interest Update
जैसा की हमने आपको ऊपर EPFO PF Interest Update की जानकारी देते हुए बताया है की अब सरकार EPFO से जुड़े खाता धारकों के खातों मे पैसे डालने का आदेश आया है। जिसको समझना आपके लिए बेहद ज्यादा जरूरी है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employee Provident Fund Organization ) पीएफ खाता धारकों के लिए अच्छी खबर है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से करीब 7 करोड़ ग्राहकों के बैंक खातों में ब्याज का पैसा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सरकार वित्त वर्ष 2022-2023 का ब्याज EPF खाता धारकों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर रही है. कर्मचारियों को इस बार 8.15 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. खबर के मुताबिक कर्मचारियों के खाते में ₹81000 तक की राशि भी भेजी जाएगी. दरअसल, कर्मचारी को कर्मचारी के EPFO पीएफ खाते में 8.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
EPFO से जुड़ा मोबाईल नंबर कैसे चेंज करे
मार्च 2022 में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employee Provident Fund Organization ) ने 2021-22 के लिए अपने लगभग पांच करोड़ ग्राहकों के ईपीएफ ( EPF ) पर ब्याज दर को चार दशक से भी कम समय से घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया. यह दर 1977-78 के बाद सबसे कम थी, जब ईपीएफ पर ब्याज दर आठ फीसदी हुआ करती थी. 2020-21 में यह दर 8.5 फीसदी थी.
ऐसे चेक करे अपना PF खाता बैलन्स ?
जैसा की हमने आपको बताया है की EPFO से जुड़े सभी कर्मचारीयो के खाते मे अब ₹81000 आने का ऐलान किया गया है जो आपको जल्द ही खाते मे देखने को मिल सकते है. अब यदि बात करे आप अपना pf balance check कैसे करेंगे तो हमने इसकी पूरी जानकारी आपको एक पोस्ट के माध्यम से पहले ही दे रखी है आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके उसे भी रीड कर सकते है।
EPFO Miss Call Service: मात्र एक मिस्ड कॉल से पता करे अपना PF Balance 1 मिनट मे
निष्कर्ष:-
आज हमने आपको इस पोस्ट मे EPFO से जुड़ी बहुत ही जरूरी जानकारी दी है जोकी हर एक EPFO खाता धारक को पता होनी जरूरी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है. यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक ‘जय हिन्द जय भारत’
हमे फॉलो करे.
Thankyou.