Internet

How To Delete Instagram Account | Instagram Account Ko Parmanently Delete Kaise Kare

Introduction:-

how to delete instagram account: दोस्तों आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल Instagram का होने लगा है Instagram अपने आप मे सभी application से बहुत अलग है instagram में आपके सामने उन्ही लोगों की पोस्ट आती है जिन्हे आप फॉलो करते है पर फेसबुक या किसे अन्य एप्लीकेशन पर ऐसा नहीं होता है,और Facebook का यूज़ सभी उम्र के लोग करने लगे है,और Instagram को 15 से 30 साल के लोगों द्वारा ज्यादा यूज की जाती है।

अगर आप आपने Instagram Account को Delete करना सोच रहे है और आपसे आपका instagram account delete नहीं हुआ  है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।  आज हम इस पोस्ट से अपको बतायेगा की आप अपने Instagram Account Delete कैसे कर सकते है।

How To Delete Instagram Account  | Instagram Account Ko Parmanently Delete Kaise Kare

दोस्तों instagram को 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा बनाया गया है , कुछ टाइम के बाद फेसबुक ने इसे खरीद लिया था। अगर आप अपने account को कुछ समय के लिए अपने account को बंद करना चाहते हैं तो आप अपने अकाउंट को  डिलीट करने के बजाए केवल Deactivate करना चाहिए। यानिकी आप अपने instagaram को  हाइड भी कर सकते है

Instagram Account को Deactivate कैसे करते है

दोस्तों आप अपने Instagram Account को Deactivate करते हैं तो आपकी प्रोफाइल यानिकी instagram आईडी किसी को भी नही दीख सकती मतलब यह है की जब हम अपनी instagaram आईडी को Deactivate करते है तो हमारी आईडी हाइड हो जाती है और आप जब चाहें तब अपने Instagram Account को दोबारा activate कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल लॉगइन करना होगा और आपका  इंस्टाग्राम अकाउंट  स्टार्ट हो जाएगा ।

Instagram account ko permanently delete kaise kare

1- आपको अपने instagram अकाउंट की setting को ओपन करना होगा

2- अब आपके सामने बहुत सारे option देखने को मिलेगा इनमे से अपको help पर क्लिक करना है

3-फी एक न्यू पेज ओपन होगा उसमे अपको help Center के option को sellect करना है

4-जेसा ही आप help सेंटर को sellect करते है अपको browesr को sellect करने का option  मिल जाएगा उनमे से आप chrome ब्राउज़र को sellect कर सकते है

यह भी पढ़े ……..

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने का यह है सबसे बेस्ट तरीका, रोज के मिलते है हजारों फॉलोवर्स, आप भी करे के बार ट्राइ

5- ब्राउज़र को sellect करते ही आपके समने instagram का help center का पेज ओपन हो जाएगा

conclusion (निस्कार्ष)

6- अब इस पेज में अपको सबसे ऊपर 3 डोट पर क्लिक करना है

7- फिर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा उसमे अपको manage your account पर क्लिक करना होगा

8- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा उसमे अपको Delete Your Account पर क्लिक करना है

9 – आपके सामने फिर न्यू option आएगा उनमे से अपको How do delete My instagram account पर क्लिक करना है

9- अब अपको थोडा निचे की और जाना है और फिर अपको delete your account के लिंक पर क्लिक करना है

10- अब आपसे पूछा जायेगा की आप अपने account को delete क्यों करना चाहते है उसमे अपको किसी भी रीजन को sellect कर के अपना password भर देना है और फिर delete पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद Ok या cancel का option अत है ok पर क्लिक करने का बाद आपका अकाउंट delete हो जाएगा

आशा करता हु अब आप अपने instagram  account को delete करना सिख गए होगे अगर अपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो या पोस्ट आप अपने दोस्तों को भी जरुर सेंड करनी चाहिए अगर आपके मन में कुछ dauth है तो आप हमे comment कर के भी पुच्छ सकते है, और आप हमें फॉलो भी कर सकते है

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button