AndroidTips & Tricks

How To Fast Charge Phone Without Any Apps.

How To Fast Charge Phone Without Any Apps.

यदि देखा जाए तो स्मार्टफोन एक बहुत ही जरूरी चीज हो गई है। जो लगभग हर किसी के पास है। यदि आप हमारी यह पोस्ट पढ़ पा रहे है।  तो यह भी इसी की वजह से है। लेकिन एक जो बात है वह सबसे महत्वपूर्ण है वो है बैटरी बैकअप यदि फोन का बैटरी बैकअप ही सही नहीं है तो फोन किसी काम का नहीं है चाहे वह कितना ही महँगा क्यूँ न हो।

लेकिन यदि आप यह खोज रहे है।  की How to fast charge phone without any apps फोन को फास्ट चार्ज कैसे करे बिना किसी App के तो आप सही जगह पर है । आज मे आपको इस पोस्ट मे कुछ ऐसी Settings और Tips बताने वाला हूँ जिन्हे करने से आपका यह सवाल how to fast charge phone without any apps इसका जवाब आपको मिल जाएगा, तो चलिए जानते है।

फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए यह setting इनैबल करे।

वैसे तो सभी कॉम्पनीयां फोन मे कुछ ऐसी सेटिंग्स देती है।  जो आप अपने फोन को फास्ट चार्ज करने मे इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन यह settings अलग अलग फोन मे अलग अलग तरीके से देखने को मिलती है। यह सभी सेटिंग आपको Battery की सेटिंग मे देखने को मिल जाती है।  कैसे इनैबल करना है, वह स्टेप बाय स्टेप देखे।

#1- सबसे पहले फोन की setting मे जाए।

#2- अब Battery and device care के ऑप्शन पर क्लिक करके, battery के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#3- अब आपको यहाँ एक सेटिंग देखने को मिल जाती है. More Battery Settings क्लिक करें।

#4- अब आपको यहाँ एक सेटिंग मिलेगी Fast charging तो आप इस सेटिंग को On करदे।

How to phone fast charge without any apps

हमेशा Original चार्जर का ही प्रयोग करें ।

किसी कारण से अगर आपका ओरिजिनल चार्जर ख़राब हो जाता हैं।  या खो जाती हैं तो, आप डुप्लीकेट और सस्ते चार्जर का इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे में डुप्लीकेट चार्जर होने की वजह से फोन स्लो चार्ज होने लगता है। इसीलिए हमेशा कोशिश करें कि ऑरिजनल चार्जर ही यूज़ किया जाए।

कभी भी फोन को डुप्लिकेट डाटाकैबल से चार्ज ना करें।

फ़ोन स्लो चार्ज होने का सबसे बड़ा कारण उसका डाटा केबल भी हैं। जब चार्जर की डाटा केबल पुरानी हो जाती हैं, तो फोन स्लो चार्ज होने लगता हैं। या कभी डाटा केबल ख़राब हो जाएँ तो लोग डुप्लीकेट डाटा कैबल  का इस्तेमाल करने लगते हैं। यही कारण हैं की यह आपके फोन की चार्जिंग को स्लो बना देता है। इसके अलावा ऐसा करने पर आपकी फोन की बैटरी खराब भी हो सकती है।

फोन फास्ट चार्ज करते टाइम यह काम भी करें।

फोन की बैटरी डाउन होने से चार्जिंग और प्रोसेसिंग का लोड अधिक पड़ता है। ऐसे में फोन चार्ज करने के दौरान Loaction , GPS, Internet , Bluetooth  इत्यादि को बंद कर दें। ताकि फोन फास्ट चार्ज हो सकें। वहीं, अगर आप Power saving mode ऑन कर देंगे तो फोन सही ढंग से चार्ज होगा।

 फ़ोन स्विच ऑफ करके चार्जिंग पर लगाए ।

अगर आप फोन चार्जिंग के दौरान यूज़ नहीं कर रहे हैं। तो फ़ास्ट चार्ज करने का सबसे बेहतर तरीका हैं।  की फोन को स्विच ऑफ कर दें और फिर से फोन चार्ज करें। ऐसा करने से फोन की सेल्युलर कनेक्टिविटी स्टॉप हो जाएगी, और फोन तेजी से चार्ज होना शुरू कर देगा।

अब होगा फोन फास्ट चार्ज।

यदि आप अपने फोन को fast(जल्दी) चार्ज करना चाहते है।  तो आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे आपका फोन बहुत ज्यादा फास्ट चार्ज हो सके। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी ,और अब आप फोन को फास्ट चार्ज करना भी सीख गए है।  यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है। फास्ट चार्जिंग को लेकर तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए, और आप हमे फॉलो भी कर सकते है।

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button