AppsTechTech NewsTips & Tricks

Instagram हैक होने से कैसे बचाए|Instagram हैक हो गया है

Instagram hacked

  Video में देखे

आज कल आदमी एक सोशल मीडिया account ही है जहा अपनी प्राइवसी महसूस करता है उन्हीं में से एक सोशल मीडिया app है इंस्टाग्राम। मगर क्या हो अगर कोई आपकी इस प्राइवसी में चुप चाप घुस जाए और आपके parsonal massage पढ़े, जी हा तमाम सोशल मीडिया अकाउंट की हैकिंग की तरह Instagram के भी हैक होता है, लेकिन उसको रिकवर करना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट जरिए बताएंगे कि इंस्टाग्राम अगर हैक हो गया है तो उसे रिकवर करने का तरीका क्या है।

Instagram अकाउंट हैक है ये कैसे पता करे

यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई भी पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं तो हो सकता है कि कोई बग हो लेकिन यदि यह दिक्कत सिर्फ आपको ही आ रही है और बार-बार आ रही है तो इस बात की संभावना है कि आपका अकाउंट हैक हो चुका है।

इसके अलावा यदि  आपका फोन हैंग कर रहा है या जल्दी जल्दी गर्म हो रहा है और आपके अकाउंट से किसी को मैसेज भेजा जा रहा है या कोई ऐसा पोस्ट शेयर किया जा रहा है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो समझ लीजिए कि आपका अकाउंट हैक हो चुका है।

Instagram हैकिंग से बचने के उपाय

अगर आपको लगता है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कोई और भी use  कर रहा है या फिर हैक हो गया है तो तुरंत उसका पासवर्ड बदल दें।इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने पर आप किसी भी तरह से उसे एक्सेस नहीं कर पाते हैं क्योंकि, हैकर्स आपका अकाउंट हैक करने के बाद उसका पासवर्ड बदल देते हैं,हालांकि आप एक तरीका है जिससे आप इसके लिए रिपोर्ट कर सकते है,रिपोर्ट करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

इसके लिए आपको अपने किसी भी दोस्त या परिवार वालों को आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाने को कहना होगा और फिर राइट साइड में दिख रहे हैमबर्ग आइकन पर क्लिक करना होगा।अब रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करें और Report Account ऑप्शन को सिलेक्ट करें अब आपको कई ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे जिनमे से आपको एक सिलेक्ट करना होगा और अब इसमें आपको अकाउंट की रिपोर्ट करने के लिए एक सही कारण देना होगा।

और फिर आपको Someone I Know के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। और फिर रिपोर्ट मिलने के बाद इंस्टाग्राम प्रोफाइल की जांच करेगा और इसके लिए आपसे कॉन्टेक्ट करेगा ऐसे करें अकाउंट का एक्सेस पाने के लिए रिक्वेस्ट

Instagram करेगा आपकी मदद बस ये स्टेप करने होगे follow

हैकर्स आपका अकाउंट हैक करने के सभी डिवाइस से आपका अकाउंट लॉग आउट भी कर सकता है और पासवर्ड भी बदल सकता हैं. ऐसे में आप ईमेल के जरिए इंस्टाग्राम से लॉग इन लिंक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.Instagram ओपन करने पर आपको लॉग इन स्क्रीन दिखाई देगी।

पासवर्ड चेंज हो जाने पर Get help logging in का ऑप्शन सिलेक्ट करें.ऐसा करते ही इंस्टाग्राम आपके इनबॉक्स में एक स्पेशल लिंक सेंड करता है. आप मेल ओपन करके फिर बताए गए दिशा निर्देश फॉलो करें.सिक्योरिटी कोड से भी कर सकते हैं लॉगइन अगर ऊपर बताया गया तरीका काम न करे तो आप सिक्योरिटी कोड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम ओपन करें. लॉगिन स्क्रीन आते ही Get Help Logging In का ऑप्श सिलेक्ट कर लें.अब अपना यूजरनेम, ईमेल एड्रेस व फोन नंबर डालें. अब Need more help? सिलेक्ट करें और स्क्रीन पर आ रहे दिशा-निर्देश फॉलो करें. इसके बाद Send security code पर क्लिक कर दें.अब अपना ईमेल इनबॉक्स देखें. उस पर एक कोड आएगा.यह कोड इंस्टाग्राम ऐप पर डालें. अब अकाउंट को रिकवर करनेके लिए अपना आइडेंटिटी वेरिफाई कर लें।

आपको हमारी जानकारी कैसी लगी ऐसी ही जरुरी बातो के लिए जुड़े रहे हमसे धन्यवाद 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button