इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने का ये है अब तक का सबसे बेस्ट तरीका, जाने कैसे करेगा काम? मिलते है डेली के 1000 फॉलोवर्स
Introduction:-
Instagram Par Followers Kaise Badhaye: आज के जामने मे सभी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है और अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है लेकिन इंटरनेट पर बहुत सी ट्रिक्स देखने के बावजूद भी उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स नहीं बढ़ते है. लेकिन हम आपके लिए यह पर नई-नई ट्रिक्स लाते रहते है जोकि 101% काम करती है. लेकिन जैसे-जैसे नई ट्रिक मार्केट मे आती है तो हम आपको जरूर से अपडेट करते है. इसी सिलसिले मे हम आज भी आपके लिए instagram par followers kaise badhaye के तरीके लेकर आए है. जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
Instagram par Followers Kaise badhaye
अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है “Instagram par Followers Kaise badhaye” या “How to increase followers on instagram” तो हम आपको बता दे की इससे पहले भी हम आपको इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए के तरीके बता चुके है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ अलग ट्रिक लाए है जिससे आप रोजाना 1000 फॉलोवर्स इंक्रीज़ कर सकते है. तो यदि आप भी इस ट्रिक को आजमाना चाहते है तो आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1- सबसे पहले insfollow.com की वेबसाईट पर जाए
2- जैसे आप इस वेबसाईट पर जाते है आपको IG Tools Free Tools का एक बटन मिलता है, क्लिक करे।
3- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
4- यहाँ पर आपको Instagram Followers का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
5- अब यहाँ पर आपको Username डालने का ऑप्शन मिल जाता है।
6- यहाँ पर आपको वह username डालना है जिस पर फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है।
7- इसके बाद बराबर मे दिए गए Quantity पर कोई भी नंबर सेट करे और Send पर क्लिक करे।
8- इसके बाद यहाँ पर कुछ टाइम आएगा, इसे आप बैकग्राउंड मे भी चला सकते है।
9- जैसे ही यह टाइम पूरा हो जाएगा आपके फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे।
यह भी पढे–
कर रहा है फोन RAM कम होने की वजह से हैंग, तो न हो परेशान करदे ये सेटिंग, नहीं आएगी कभी भी दिक्कत ?
Conclusion
आज हमने आपको इस पोस्ट मे इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने का तरीका बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप Instagram ke followers kaise badhaye भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.