नव निर्मित सांसद कंगना रनौत जब दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंच रही थी तो वहां चैकिंग के दौरान CISF की महिला कर्मचारी ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया और देखते ही देखते ये बात आग तरह फ़ैल गई। इस थप्पड के मारे जाने के पीछे पुरानी बात निकले सामने आ रही है।
CSIF जवान की माता को कंगना ने कही थी ये बात इस लिए पड़ा थप्पड
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक ऐसी घटना देखने को मिली है जहा एक महिला जो CISF जवान थी उसने नव निर्वाचित सांसद कंगना राणावत को एक जोरदार थप्पड जड़ दिया। दरहसल CISF की महिला कर्मचारी जिनका नाम कुलविंदर कौर है वे कंगना से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के वक्त कंगना के आए बयान से नाराज थी।
एक्ट्रेस ने तब कमेंट किया था कि पंजाब की महिलाओं ने पैसे के लिए किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था और उसी आंदोलन में महिला कर्मचारी की माता भी प्रदर्शन में हिस्सा लिए हुए थी तो ये बाद महिला जवान को बुरी लगी थी और इसी कारण कंगना को ये थप्पड लगाया गया है।